AC Water Use : गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर सिर्फ ठंडक ही नहीं देता, बल्कि ये आपके घर के भीतर की नमी को भी कम करता है. इस प्रक्रिया के दौरान जो पानी बाहर निकलता है, वो अक्सर बर्बाद कर दिया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पानी कई घरेलू कामों में काम आ सकता है? जल संकट के इस दौर में हर बूंद कीमती है और छोटी-छोटी आदतें पर्यावरण की बड़ी मदद बन सकती हैं. तो आइए जानते हैं कि एसी से निकलने वाले पानी का उपयोग आप किन-किन कामों में कर सकते हैं:
कार या बाइक धोने में बहुत ज्यादा पानी बर्बाद होता है. इस बर्बादी को रोकने के लिए एसी से निकले पानी को इकट्ठा करके गाड़ी धोने के लिए इस्तेमाल करें.
ये पानी टॉयलेट फ्लशिंग, वॉशरूम की धुलाई और घर के बाहर पोर्च या छत की सफाई जैसे कामों में उपयोग किया जा सकता है. आप चाहे तो इसे छानकर पोछा लगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कूलर में बार-बार पानी डालना पड़ता है. ऐसे में एसी का पानी एक बेहतरीन विकल्प है, जिससे कूलर भरने में पीने के पानी की बचत की जा सकती है.
यदि आप इस पानी को उबाल लें या RO से फिल्टर कर लें, तो इसे पेड़-पौधों को पानी देने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि सीधे बिना ट्रीटमेंट के पौधों को ये पानी देना नुकसानदायक हो सकता है.
हर साल करोड़ों लीटर पानी एसी और कूलिंग उपकरणों के जरिए बहा दिया जाता है. अगर हम सब मिलकर सिर्फ इस एक बदलाव को अपनाएं तो जल संरक्षण की दिशा में बड़ा योगदान दे सकते हैं. अब समय आ गया है कि सिर्फ ठंडक नहीं, एसी से निकले पानी को समझदारी से इस्तेमाल कर जल संकट से लड़ें.
Copyright © 2025 The Samachaar
