भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रच दिया. इस बड़ी जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव न सिर्फ टीम की कामयाबी पर गर्वित दिखे, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. सूर्या ने कहा कि जब देश का नेता खुद “फ्रंट फुट पर” खेलता है, तो खिलाड़ियों को भी बेखौफ होकर मैदान पर उतरने का हौसला मिलता है.
पाकिस्तान पर 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया. पीएम मोदी ने लिखा था, “ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान में, नतीजा समान है... भारत की जीत. हमारे क्रिकेटरों को बधाई.”
इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, “ऐसा लगा जैसे सर खुद क्रीज पर उतरकर रन बना रहे हों. जब लीडर स्ट्राइक लेता है, तो पूरी टीम को प्रेरणा मिलती है. पूरे देश का जश्न देखना बेहद सुखद है और यह हमें आगे और अच्छा करने की ऊर्जा देगा.”
यह मुकाबला केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं था, बल्कि हालिया घटनाओं से भी जुड़ा था. दरअसल, अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था. ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने आईं.
मैदान में तनाव साफ झलक रहा था. तीन बार आमने-सामने होने के बावजूद पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल में ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया.
इस जीत ने जहां भारतीय क्रिकेट के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी, वहीं पीएम मोदी के संदेश ने टीम के मनोबल को और मजबूत किया. सूर्या ने साफ कहा कि यह खिताब पूरे देश का है और जब पूरा देश जश्न में डूबा है, तो खिलाड़ी भी और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे.
एशिया कप 2025 की यह जीत केवल एक क्रिकेटिंग उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत की एकजुटता और अटूट हौसले का प्रतीक बन गई है.