Logo

Bigg Boss 19: बसीर-नेहल-कुनिका की जबरदस्त लड़ाई, गौरव और अभिषेक ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का!

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते हंगामा दोगुना हो गया है. बसीर अली-नेहल चुडासमा की जोरदार बहस, कुनिका सदानंद संग टकराव और आवेज दरबार का एविक्शन… जानिए घर के अंदर क्या-क्या हुआ.

👤 Samachaar Desk 29 Sep 2025 04:33 PM

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का पांचवां हफ्ता भी जबरदस्त ड्रामे से भरा रहा. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, घर के अंदर रिश्तों के समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती गहरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर बहस, झगड़े और मतभेद भी अपने चरम पर हैं.

सलमान खान के सवालों से मचा बवाल

वीकेंड का वार इस बार भी खासा धमाकेदार रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल किए और उनके जवाबों ने घर का माहौल और ज्यादा गर्मा दिया. जियोहॉटस्टार पर जारी प्रोमो में दिखाया गया कि आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को दोगुना ड्रामा देखने को मिलेगा.

बसीर-नेहल की बहस ने मचाया हंगामा

प्रोमो में साफ देखा गया कि बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच जोरदार बहस हो जाती है. हमेशा अपने बेबाक रवैये के लिए चर्चित बसीर इस बार नेहल पर भड़कते दिखे. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. हालांकि, फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका सदानंद ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराने की कोशिश की.

कुनिका और बसीर के बीच टकराव

लेकिन बहस का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ. इस दौरान बसीर और एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बीच भी टकराव देखने को मिला. बसीर ने गुस्से में कहा, “ऐसा मत करो, मुझे मत छुओ”, जिस पर कुनिका ने पलटकर जवाब दिया, “लगाऊंगी हाथ, मेरा मन करेगा तो”. इस पर बसीर भड़क उठे और कहा कि कोई भी उन पर चिल्ला नहीं सकता.

गौरव और अभिषेक बने एंटरटेनमेंट का तड़का

जहां एक तरफ झगड़े और गुस्से का माहौल था, वहीं गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की मस्ती और हंसी ने थोड़ी राहत पहुंचाई. उनकी नोकझोंक और मजाक ने दर्शकों को हल्के-फुल्के पलों का एहसास कराया.

आवेज दरबार हुए शो से बाहर

पिछले एपिसोड में बड़ा झटका तब लगा जब कंटेंट क्रिएटर आवेज दरबार को शो से बाहर कर दिया गया. वह इस हफ्ते नॉमिनेशन में थे, उनके साथ गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, अशनूर कौर और नीलम गिरी भी नॉमिनेटेड थे. लेकिन दर्शकों से सबसे कम वोट मिलने की वजह से आवेज को घर छोड़ना पड़ा.

‘बिग बॉस 19’ का यह हफ्ता पूरी तरह हंगामेदार रहा. बसीर-नेहल की बहस, कुनिका के साथ उनका टकराव और आवेज दरबार का एविक्शन. इन सबने शो की टीआरपी और दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. आने वाले एपिसोड्स में घर का माहौल और भी ज्यादा गरमाने वाला है.