Logo

71 की उम्र में भी सिंगल रेखा का खुला राज! आखिर किसके नाम का लगाती हैं सिंदूर, किसके साथ रहती हैं? जानें

Happy Birthday Rekha: 71 की उम्र में भी रेखा की जिंदगी उतनी ही रहस्यमयी है जितनी उनकी खूबसूरती. जानिए वो किसके साथ रहती हैं, उनकी शादियां और सिंदूर के पीछे का सच.

👤 Samachaar Desk 10 Oct 2025 02:34 PM

बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन दीवा’ रेखा, जिन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था, आज 71 साल की उम्र में भी उतनी ही ग्रेसफुल और रहस्यमयी हैं जितनी अपने शुरुआती दिनों में थीं. 10 अक्टूबर को रेखा अपना जन्मदिन मना रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो मुंबई में किसके साथ रहती हैं, उनकी शादीशुदा ज़िंदगी कैसी रही और वो आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं? आइए जानते हैं रेखा की ज़िंदगी के कुछ अनकहे किस्से.

‘बसेरा’ में रहती हैं रेखा

रेखा मुंबई के बांद्रा के बैंडस्टैंड इलाके में बने अपने आलीशान बंगले ‘बसेरा’ में रहती हैं. यह बंगला करीब 100 करोड़ रुपये का बताया जाता है और अपने रॉयल इंटीरियर और खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. यहां सिर्फ कुछ ही लोगों की एंट्री होती है.

फरजाना: रेखा की सबसे करीबी साथी

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा अपने बंगले में अपनी पर्सनल सेक्रेटरी फरजाना के साथ रहती हैं. वही उनके घर की देखरेख करती हैं और उनके हर काम में साथ रहती हैं. यहां तक कि फरजाना ही एकमात्र शख्स हैं जिन्हें रेखा के बेडरूम में जाने की अनुमति है. रेखा जहां भी जाती हैं, फरजाना उनके साथ रहती हैं— एक साए की तरह.

रेखा की शादियां और विवादित रिश्ते

रेखा की शादी को लेकर कई चर्चाएं हैं. कहा जाता है कि उन्होंने पहली शादी एक्टर विनोद मेहरा से की थी. लेकिन शादी के बाद उनकी सास ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया. बाद में रेखा की दूसरी शादी दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से 1990 में हुई. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला. शादी के सिर्फ 6 महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद रेखा को मीडिया ने “नेशनल वैम्प” का टैग दे दिया था.

सिंदूर के पीछे का रहस्य

रेखा अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में सिंदूर लगाए नजर आती हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल उठता है, आखिर वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं? इस पर रेखा खुद कह चुकी हैं कि सिंदूर उनके लिए एक फैशन स्टेटमेंट है. यह उनके पारंपरिक लुक को पूरा करता है और उन पर सूट करता है. उन्होंने कहा, “मैं जिस जगह से आती हूं, वहां सिंदूर लगाना एक खूबसूरती का हिस्सा है.”

रेखा— रहस्य, गरिमा और अकेलेपन का प्रतीक

आज रेखा 71 की उम्र में भी अकेली हैं लेकिन उनका जीवन एक प्रेरणा है कि शोहरत, संघर्ष और तन्हाई के बावजूद एक औरत अपने अंदाज़ और आत्मविश्वास से दुनिया को जीत सकती है. रेखा आज भी बॉलीवुड की वो शख्सियत हैं जिनका रहस्य लोगों के लिए हमेशा आकर्षण बना रहेगा.