Logo

छठ पूजा और दिवाली में टिकट मिलना हुआ आसान! रेलवे की तरफ से 150 से भी ज्यादा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का धमाकेदार ऐलान

त्योहारों के मौसम में ट्रेन यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है, खासकर दिवाली और छठ पूजा के दौरान. इसे देखते हुए रेलवे हर साल हजारों स्पेशल ट्रेनें चलाता है ताकि यात्रियों को सफर में राहत मिले. इस बार भी 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें देश के विभिन्न जोनों से संचालित होंगी, जिनमें खासतौर पर बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत के रूट शामिल हैं.

👤 Samachaar Desk 05 Sep 2025 07:24 PM

देशभर में रोजाना लाखों यात्री ट्रेन के माध्यम से सफर करते हैं. खासकर त्योहारों के दौरान इस संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जाती है. जैसे-जैसे दिवाली, छठ पूजा, और दुर्गा पूजा जैसे प्रमुख त्योहार नज़दीक आते हैं, ट्रेनों में भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. बिहार, झारखंड, बंगाल से लेकर दक्षिण भारत और बड़े मेट्रो शहरों तक टिकट मिलना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

रेलवे की ओर से विशेष इंतजाम

त्योहारों के इस बढ़ते दबाव को देखते हुए, रेलवे हर साल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध करता है/ इस साल भी रेल मंत्री ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. 21 सितंबर से 30 नवंबर तक कुल 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सेवा में रहेंगी.

कौन-कौन से रूट पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?

स्पेशल ट्रेनों का संचालन अलग-अलग रेलवे जोन के हिसाब से किया जाएगा. साउथ सेंट्रल रेलवे से सबसे ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी, जबकि ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिहार के प्रमुख शहरों जैसे पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के लिए 14 ट्रेनें उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, सियालदह, और हावड़ा रूट्स पर 24 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. वेस्टर्न रेलवे मुंबई, सूरत, और वडोदरा रूट पर 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जबकि साउदर्न रेलवे चेन्नई, कोयंबटूर, और मदुरै के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा.

अन्य रेलवे जोनों से भी विशेष सेवाएं

ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर, पुरी और संबलपुर रूट्स पर ट्रेनें चलाएगा. साउथ ईस्टर्न रेलवे रांची और टाटानगर रूट्स पर, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज और कानपुर रूट्स पर यात्रियों को राहत देगा. इसके अलावा बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे प्रमुख रूट्स पर भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी.

स्पेशल ट्रेन की बुकिंग कैसे होगी?

स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग सामान्य ट्रेन की तरह ऑनलाइन और काउंटर से की जा सकती है. इसके लिए कोई अलग प्रक्रिया नहीं रखी गई है, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके.