Logo

बेंगलुरु में शिक्षकों की शर्मनाक हरकत, छात्रा से रेप, ब्लैकमेल और धमकी का मामला, तीन गिरफ्तार

बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में दो शिक्षकों—फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र और बायोलॉजी लेक्चरर संदीप—पर एक छात्रा के साथ बलात्कार और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा है.

👤 Samachaar Desk 15 Jul 2025 07:41 PM

शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ते यौन शोषण के मामलों के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक निजी कॉलेज की छात्रा के साथ उसी कॉलेज में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों और उनके एक दोस्त ने मिलकर बलात्कार किया, ब्लैकमेल किया और बार-बार यौन शोषण किया.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बेंगलुरु के एक प्राइवेट कॉलेज की छात्रा है. उसी कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरर नरेंद्र और बायोलॉजी के लेक्चरर संदीप पढ़ाते हैं. दोनों ने अपने दोस्त अनूप के साथ मिलकर छात्रा को फंसाया. शुरुआत में नरेंद्र ने नोट्स देने के बहाने छात्रा से दोस्ती की. फिर एक दिन वह उसे अपने दोस्त अनूप के फ्लैट पर लेकर गया और वहां उसके साथ जबरन संबंध बनाए. छात्रा को धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो उसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

ब्लैकमेल और यौन शोषण का सिलसिला

कुछ दिनों बाद संदीप नाम के बायोलॉजी टीचर ने भी छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. उसने कहा कि उसके पास नरेंद्र और छात्रा की कुछ तस्वीरें और वीडियो हैं और इसी बहाने उसने भी छात्रा का यौन शोषण किया. इसके बाद अनूप ने छात्रा को फ्लैट में घुसते वक्त की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर डराया और फिर उसका शोषण किया.

परिवार और पुलिस की कार्रवाई

डर और मानसिक पीड़ा से जूझ रही छात्रा ने आखिरकार अपने माता-पिता को सारी बात बताई. इसके बाद परिवार ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग से संपर्क किया और मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों, ‘नरेंद्र, संदीप और अनूप’, को गिरफ्तार कर लिया है.

समाज के लिए एक चेतावनी

यह मामला सिर्फ एक छात्रा की कहानी नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है. जब शिक्षक ही विश्वासघात करें, तो छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण की कल्पना करना कठिन हो जाता है. ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई बेहद जरूरी है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा.