Logo

बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी! 10 करोड़ की फिरौती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शक, म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप

B Praak death threat: पंजाबी सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिली है और साथ ही 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है. यह धमकी उनके दोस्त दिलनूर बबलू के जरिए पहुंची और धमकी देने वाले ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया, जो कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है.

👤 Ashwani Kumar 17 Jan 2026 12:58 PM

पंजाबी और बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फिरौती मांगी है और साफ कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक को “मिट्टी में मिला” दिया जाएगा. इस धमकी के बाद से म्यूजिक इंडस्ट्री में डर और चिंता का माहौल पैदा हो गया है.

धमकी दिलनूर बबलू के जरिए पहुंची

जानकारी के मुताबिक, ये धमकी सीधे बी प्राक को नहीं दी गई, बल्कि उनके दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के जरिए पहुंची. दिलनूर बबलू मोहाली के वन राइज सोसाइटी सेक्टर 99 में रहते हैं. धमकी मिलने के तुरंत बाद दिलनूर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले की जानकारी दी.

विदेशी नंबर से मिस्ड कॉल और वॉइस मैसेज

शिकायत में बताया गया है कि 5 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 11 मिनट पर दिलनूर के फोन पर एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आई. अगले दिन यानी 6 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 24 मिनट पर उसी नंबर से एक कॉल आई, जिसे दिलनूर ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद उन्हें उस नंबर से वॉइस मैसेज मिला, जिसमें धमकी देने वाले ने खुद को ‘आरजू बिश्नोई’ बताया और कहा कि बी प्राक 10 करोड़ रुपये का इंतजाम करें.

वॉइस मैसेज में धमकी देने वाले ने साफ कहा कि पैसे देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. अगर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक और उनके साथियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा. धमकी देने वाले ने कहा, “चाहे किसी भी देश में चले जाएं, अगर हमारे साथ नहीं चले तो मिट्टी में मिला देंगे.” दिलनूर ने बताया कि वो और बी प्राक अक्सर शोज और शूटिंग के लिए विदेश यात्रा करते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को खतरा है और उन्हें घर से निकलने में डर लग रहा है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कनेक्शन

सूत्रों की मानें तो आरजू बिश्नोई को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य माना जाता है, जो इस समय विदेश में छिपा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि यह धमकी उसी गैंग से जुड़ी हो सकती है. दिलनूर बबलू ने कॉल के स्क्रीनशॉट और वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है और सुरक्षा की मांग भी की है.

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पहले भी कई मामलों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है, जहां कारोबारियों और सेलिब्रिटीज को फिरौती के लिए निशाना बनाया गया.

म्यूजिक इंडस्ट्री में तनाव

बी प्राक की सुरक्षा को लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री में भी चिंता का माहौल है. उनके करीबी मित्र और सहयोगी उन्हें लगातार सलाह दे रहे हैं कि इस समय सावधानी बरती जाए. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात पर नजर रख रही हैं कि बी प्राक और उनके साथियों को किसी भी प्रकार का खतरा न हो.

इस मामले ने फिर साबित कर दिया कि आज भी सेलिब्रिटीज और उनके करीबी लोगों को अज्ञात धमकियों और फिरौती के खतरे का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल, बी प्राक और उनके दोस्तों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता बनी हुई है.