RCB vs GG: WPL 2026 में रोमांचक मुकाबले और रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. शुक्रवार, 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार गेंदबाज श्रेयंका पाटिल ने गुजरात जाएंट्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए. यह उनके टी20 करियर का पहला 5 विकेट हॉल है और साथ ही वह WPL में एक पारी में 5 विकेट लेने वाली सबसे युवा गेंदबाज भी बन गई हैं.
इस शानदार प्रदर्शन के साथ श्रेयंका के नाम WPL 2026 में कुल 8 विकेट दर्ज हो गए हैं. हालांकि पर्पल कैप अभी उन्हें नहीं मिली, क्योंकि उनके साथ नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन के नाम भी उतने ही विकेट हैं.
WPL में पर्पल कैप का मुकाबला इस बार बेहद रोमांचक है. श्रंयका पाटिल, नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में शामिल हैं. लेकिन पर्पल कैप औसत प्रदर्शन पर मिलती है और इस समय यह नंदनी शर्मा के पास है.
नंदनी शर्मा ने 11 की औसत से 8 विकेट लिए हैं. श्रेयंका पाटिल का औसत 13.13 है. सोफी डिवाइन का औसत 17 का है.
इस हिसाब से, पर्पल कैप के लिए मुकाबला अभी भी खुला है और आने वाले मैचों में किसी भी गेंदबाज के नाम इस सम्मान में बदलाव हो सकता है.
जहां पर्पल कैप की रेस बेहद कांटे की है, वहीं ऑरेंज कैप की रेस में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय सबसे आगे हैं. उन्होंने 4 पारियों में 2 अर्धशतक बनाकर 181 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन ने उन्हें WPL 2026 की टॉप रन-स्कोरर बैटर बना दिया है.
टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची में सोफी डिवाइन भी शामिल हैं, जिन्होंने 149 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिजेल ली (163), फोबे लिचफील्ड (150) और नैट साइवर-ब्रंट (139) भी सूची में शामिल हैं.
WPL 2026 इस बार गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए रिकॉर्ड बनाने वाला सीजन साबित हो रहा है. पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में हर मैच का प्रदर्शन मायने रखता है. श्रेयंका पाटिल, नंदनी शर्मा और सोफी डिवाइन की शानदार गेंदबाजी और हरमनप्रीत कौर, सोफी डिवाइन जैसे बल्लेबाजों की धाकड़ पारियां इस टूर्नामेंट को रोमांचक बना रही हैं.
फैंस के लिए यह सीजन अभी और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि हर मैच के साथ कैप की रेस और टॉप रन-स्कोरर की स्थिति बदल सकती है.