Logo

उज्जैन में विराट कोहली और कुलदीप यादव ने किए महाकाल के दर्शन, सुबह-सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचे श्रद्धालु बनकर, देखें!

Virat Kohli: विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव और कोच टी दिलीप के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान भस्म आरती, मौन साधना और पूजा का हिस्सा बने विराट ने फैंस को “जय श्री महाकाल” कहकर अभिवादन किया.

👤 Ashwani Kumar 17 Jan 2026 12:14 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल के वर्षों में अपने आध्यात्मिक जीवन पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. खेल के दबाव और लगातार दौरे की भागदौड़ से दूर रहकर विराट अब अक्सर मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर समय बिताते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही अवसर सामने आया, जब विराट कोहली टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे.

सुबह-सुबह महाकाल के दरबार में विराट

शनिवार तड़के करीब सुबह 4 बजे विराट और कुलदीप मंदिर पहुंचे. दोनों खिलाड़ियों ने भस्म आरती में भाग लिया और करीब दो घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने विराट और कुलदीप के माथे पर चंदन का तिलक लगाया. मंदिर परिसर में विराट बेहद शांत और साधारण अंदाज में नजर आए, जैसे सभी दुनिया की भागदौड़ से अलग खुद को आध्यात्मिक ऊर्जा में मग्न कर रहे हों.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दर्शन का वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में विराट कोहली और कुलदीप यादव को पूजा करते और मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच सहज और विनम्र दिखते हुए देखा जा सकता है. मंदिर से बाहर निकलते समय विराट ने मीडिया को अभिवादन करते हुए कहा, “जय श्री महाकाल”. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच ये पल सभी श्रद्धालुओं और फैंस के लिए यादगार बन गया.

कुलदीप यादव ने साझा किया अनुभव

दर्शन के बाद कुलदीप यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि महाकाल के दर्शन उन्हें मानसिक शांति और गहरी खुशी देते हैं. कुलदीप के अनुसार, करीब नौ साल बाद उन्होंने यहां आने का अवसर पाया और उन्होंने माना कि भगवान की कृपा से टीम का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है.

टीम इंडिया के अन्य सदस्य भी रह चुके हैं दर्शनार्थी

यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया के खिलाड़ी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर आए हैं. इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर केएल राहुल भी यहां दर्शन कर चुके हैं. विराट कोहली खुद 2023 में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं.

वडोदरा वनडे में विराट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

महाकाल दर्शन से पहले विराट ने वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. 11 जनवरी को खेले गए इस मैच में विराट ने 93 रन की पारी खेलते हुए कई अहम रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 28 हजार रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. इसके साथ ही विराट कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

अब सबकी नजर इंदौर में होने वाले सीरीज के निर्णायक मुकाबले पर है. विराट कोहली की फॉर्म और आध्यात्मिक ऊर्जा टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि महाकाल के आशीर्वाद के साथ विराट अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.