Logo

Indore Missing Couple Case में आने लगी साजिश की बू, सफेद शर्ट में छिपा है सोनम के गायब होने का राज!

मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने आए इंदौर कपल की लापता होने से पहले की CCTV फुटेज सामने आई है. राजा सूर्यवंशी की लाश मिलने और सोनम के अब तक लापता होने से केस में साजिश की बू आ रही है.

👤 Sagar 07 Jun 2025 11:53 AM

Indore Missing Couple Case: मेघालय की पहाड़ियों में घूमने आए इंदौर के कपल की कहानी अब एक रहस्यमयी ट्रैजिक थ्रिलर में बदल चुकी है. 23 मई को लापता हुए राजा सूर्यवंशी और उनकी पत्नी सोनम से जुड़ा एक नया CCTV वीडियो सामने आया है, जिसने इस केस को और पेचीदा बना दिया है.

क्या है नए CCTV फुटेज में?

यह फुटेज 22 मई की है- यानी उस दिन की जब राजा और सोनम आखिरी बार किसी सार्वजनिक जगह पर देखे गए थे. वीडियो में दोनों एक स्कूटर पर बैठकर शिलॉन्ग के एक होमस्टे पर आते हैं. दोनों ने काले रंग की जैकेट पहन रखी है और उनके पास एक सफेद सूटकेस है.

राजा रिसेप्शन डेस्क पर रजिस्ट्रेशन के लिए अंदर जाते हैं, जबकि सोनम बाहर खड़ी होकर जैकेट उतारती हैं और अपने बाल संवारती है. कुछ मिनटों बाद राजा बाहर आते हैं और सूटकेस से कुछ सामान निकालकर सोनम को देते है. दिलचस्प बात ये है कि सोनम जो सफेद शर्ट इस वीडियो में पहने हुए दिख रही हैं, वही शर्ट बाद में राजा की लाश के पास बरामद हुई.

स्कूटर कहां गया?

वीडियो में जो स्कूटर कपल चला रहा था, वही स्कूटर बाद में उस गॉर्ज (गहरी खाई) के पास लावारिस हालत में मिला, जहां राजा सूर्यवंशी की लाश मिली. यह जगह उनके होमस्टे से करीब 20 किलोमीटर दूर थी.

कब हुआ कपल लापता?

23 मई को दोनों चेरापूंजी इलाके से अचानक गायब हो गए थे. इसके बाद न तो उनका फोन मिला और न ही कोई लोकेशन. कुछ दिन बाद राजा का शव खाई में मिला, लेकिन सोनम अब तक लापता हैं.

कौन है तलाश में?

राजा का शव वापस इंदौर लाया जा चुका है. वहीं सोनम के भाई अभी भी शिलॉन्ग में हैं और उनकी तलाश जारी है. यह तलाश अब 15 दिन से ज्यादा वक्त से चल रही है.

पुराने फुटेज से जुड़ती कड़ियां

इससे पहले 21 मई का एक CCTV सामने आया था, जिसमें कपल शिलॉन्ग के एक अन्य होमस्टे में चेक-इन करते दिखा था. अब 22 मई का वीडियो सामने आने से कहानी में नया मोड़ आ गया है.