आयुर्वेद में त्रिफला को एक शक्तिशाली औषधि के रूप में जाना जाता है. यह तीन फलों—हरड़, बहेड़ा और आंवला—से मिलकर बना होता है. त्रिफला का उपयोग सदियों से शरीर को डिटॉक्स करने, पाचन सुधारने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता रहा है. लेकिन अगर आप त्रिफला को पानी में भिगोकर पीते हैं, तो इसके फायदे और भी प्रभावी हो जाते हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे त्रिफला के पानी के फायदे, इसे बनाने का तरीका और इससे जुड़ी जरूरी सावधानियां.
त्रिफला का पानी बनाना बेहद आसान है. रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में करीब 5 से 6 ग्राम त्रिफला पाउडर डालकर भिगो दें. सुबह उस पानी को उबाल लें और फिर छानकर गुनगुना होने पर खाली पेट पी लें. आप चाहें तो इसे रात को सोने से आधा घंटा पहले भी पी सकते हैं.
1. कब्ज से राहत
अगर आपको लंबे समय से कब्ज की समस्या है या पेट ठीक से साफ नहीं होता, तो त्रिफला का पानी रामबाण है. यह न सिर्फ पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है, बल्कि गैस, अपच और भारीपन से भी राहत दिलाता है.
2. वजन घटाने में सहायक
त्रिफला मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे बॉडी फैट जल्दी बर्न होने लगता है. नियमित सेवन वजन घटाने की प्रक्रिया को आसान बना देता है.
3. चेहरे से एक्ने और पिंपल्स को दूर करे
त्रिफला बॉडी को अंदर से डिटॉक्स करता है. इससे स्किन पर मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं, और चेहरे पर ग्लो आता है. एक्ने और दाग-धब्बे भी कम हो जाते हैं.
4. बालों की मजबूती और झड़ना रोके
अगर त्रिफला के पानी से बालों को धोया जाए, तो इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं. यह हेयरफॉल को कम करने के साथ-साथ बालों को प्राकृतिक रूप से काला और घना भी बनाता है.
1 त्रिफला का पानी रोज पीना फायदेमंद है, लेकिन अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से डायरिया, पेट दर्द और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
2 अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो त्रिफला को स्किन पर लगाने से पहले उसमें नारियल तेल मिलाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे.
त्रिफला का पानी एक बहुउपयोगी घरेलू उपाय है जो आपकी हेल्थ को समग्र रूप से बेहतर बनाने में मदद करता है. इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर आप न सिर्फ पाचन को ठीक रख सकते हैं, बल्कि वज़न कम करने, त्वचा को निखारने और बालों को मजबूत बनाने जैसे कई फायदे उठा सकते हैं. बस एक बात का ध्यान रखें, हर चीज की एक सीमित मात्रा होती है और त्रिफला भी इसका अपवाद नहीं है. संतुलित सेवन ही असली चमत्कार करता है.