WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को लगातार बेहतर और कमर्शियल बना रहा है. अब इसका नया बीटा वर्ज़न 2.25.21.11 कुछ चुनिंदा एंड्रॉइड यूज़र्स के लिए जारी किया गया है, जिसमें दो बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं Status Ads और Promoted Channels. ये वही फीचर्स हैं जिनकी घोषणा Meta ने हाल ही में 17 जून को की थी.
अब WhatsApp स्टेटस भी Instagram और Facebook की तरह कमाई का जरिया बन जाएगा. नए बीटा अपडेट के तहत बिजनेस अकाउंट यूज़र्स अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज से जुड़े sponsored स्टेटस पोस्ट कर सकेंगे. यूज़र्स के स्टेटस के बीच ये विज्ञापन दिखाई देंगे, लेकिन इन पर स्पष्ट तौर पर "Sponsored" का टैग होगा, जिससे उन्हें पहचाना जा सके. अगर कोई यूज़र किसी खास विज्ञापन को बार-बार देखना नहीं चाहता, तो वह उस विज्ञापनदाता को ब्लॉक भी कर सकता है.
दूसरे बड़े बदलाव की बात करें तो Promoted Channels फीचर अब बिजनेस और कंटेंट क्रिएटर्स को अपने चैनल को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का मौका देगा. जब कोई चैनल प्रमोट किया जाएगा, तो वह WhatsApp की चैनल डायरेक्टरी में टॉप पर या हाइलाइट होकर दिखाई देगा. इससे उस चैनल की पहुंच और फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा हो जाती है. यहां भी "Sponsored" टैग दिखेगा ताकि यूज़र को स्पष्ट रहे कि यह प्रमोशन के तहत सामने आया है.
WhatsApp ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन नए विज्ञापन फीचर्स से यूज़र्स की प्राइवेसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विज्ञापन केवल उन्हीं यूज़र्स को दिखेंगे, जो संबंधित बिजनेस या चैनल से पहले ही इंटरैक्ट कर चुके हैं.
एक और नया फीचर जो बीटा वर्ज़न 2.25.19.15 में जोड़ा गया है, वह है Ad Report Tool. इसके जरिए यूज़र्स यह जान पाएंगे कि उन्होंने किस-किस विज्ञापन को कब देखा. इसमें विज्ञापनदाता का नाम और तारीख जैसी जानकारी भी डाउनलोड की जा सकती है.
WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेस प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. जहां यूज़र्स को मिलेगा नया इंटरफेस और ब्रांड्स को बढ़ेगी बिक्री की संभावना.