Birthday Special Yuvika Chaudhary : बॉलीवुड में कदम रखने का सपना हर नई एक्ट्रेस देखती है, लेकिन बहुत कम ही ऐसी होती हैं जिन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल जाए. युविका चौधरी उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें अपने करियर की शुरुआती फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिला था.
2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में जन्मी युविका चौधरी ने सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया और अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली. फिल्मों से लेकर टीवी तक, उन्होंने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
युविका को पहली बार 2004 में जी टीवी के टैलेंट हंट शो 'जी सिने स्टार्स की खोज' में देखा गया था. इस शो ने उन्हें छोटे पर्दे तक पहुंचाया और जल्द ही उन्हें सीरियल 'अस्तित्व... एक प्रेम कहानी' में काम करने का मौका मिला.
2006 में युविका हिमेश रेशमिया के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘वादा तैनू’ में नजर आईं, जिससे वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं. इसके बाद उन्होंने कई पॉपुलर ब्रांड्स जैसे कोका-कोला के विज्ञापनों में भी काम किया.
युविका की काबिलियत को पहचानते हुए फराह खान ने उन्हें फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में कास्ट कर लिया. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी और किरदार दोनों को सराहा गया. इसके बाद उन्होंने ‘एसपी चौहान’, ‘तो बात पक्की’, ‘नौटी एट 40’, ‘द कॉप’ जैसी फिल्मों में भी काम किया.
2015 में युविका 'बिग बॉस 9' का हिस्सा बनीं, जहां उनकी मुलाकात हुई प्रिंस नरूला से. शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग चर्चा में रही और यही दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रिंस शो के विनर बने और फिर युविका से सगाई कर ली.
14 फरवरी 2018 को सगाई और अक्टूबर 2018 में शादी के बाद, प्रिंस और युविका इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल बन गए. साल 2024 में वे एक बेटी 'एकलीन' के माता-पिता बने. आजकल युविका एक्टिंग से दूरी बनाकर परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
हालांकि पर्दे से दूरी है, लेकिन युविका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर व्लॉगिंग करती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े हर खास पल को फैंस के साथ शेयर करती हैं.