Logo

Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025 : शनिवार का राशिफल धमाकेदार! इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा मौका, कुछ के लिए दिन बन सकता है भारी

Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025 : आज ग्रहों की चाल कुछ राशियों को बड़ा फायदा दिला सकती है, तो कुछ के लिए यह दिन चुनौतियों से भरा हो सकता है. करियर, सेहत और संबंधों में बड़ा मोड़ संभव है- जानिए आपकी राशि पर किस्मत मेहरबान है या अलर्ट का वक्त आ गया है?

👤 Samachaar Desk 02 Aug 2025 07:49 AM

Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025 : हर दिन की तरह 2 अगस्त 2025 भी अपने साथ ग्रहों की खास चाल और नक्षत्रों की विशेष स्थिति लेकर आया है. शनिवार का यह दिन कुछ राशियों के लिए सुनहरे मौके लेकर आ सकता है, वहीं कुछ राशि जातकों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है. जानिए आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए क्या संकेत दे रहा है.

मेष (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

आज आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा लेकिन गुस्से से बचना जरूरी है. नौकरी बदलने की संभावना है और प्रमोशन भी मिल सकता है. वाहन संबंधी सुख मिलेगा.

वृषभ (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

आत्मबल तो रहेगा लेकिन मन बेचैन रह सकता है. पारिवारिक दूरी बनी रह सकती है. पढ़ाई और करियर में सफलता मिल सकती है, पर गुस्से पर काबू रखें.

मिथुन (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

तनाव और मानसिक अशांति बनी रह सकती है. संतान की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बदलाव संभव है, बातचीत में सावधानी रखें.

कर्क (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

मनोस्थिति थोड़ी डगमग हो सकती है. हालांकि आर्थिक लाभ और नए व्यापार की संभावनाएं बन रही हैं. पिता से मदद मिल सकती है.

सिंह (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

अज्ञात भय परेशान कर सकता है. मन की नकारात्मकता को दूर रखें. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी होगा.

कन्या (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. बिजनेस में बदलाव के योग हैं. दौड़-भाग बनी रहेगी, लेकिन दोस्तों से सहयोग मिलेगा.

तुला (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

पढ़ाई-लिखाई में रुचि रहेगी और बौद्धिक कार्यों में सम्मान मिलेगा. आमदनी बढ़ेगी लेकिन खर्चों पर नियंत्रण रखें.

वृश्चिक (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

धैर्य की कमी महसूस हो सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. पिता से सहयोग मिलेगा, लेकिन व्यापार में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.

धनु (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

बातचीत में सावधानी रखें और क्रोध से बचें. बिजनेस और मुनाफे में बढ़त हो सकती है. स्टडी या काम के सिलसिले में यात्रा संभव है.

मकर (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

आत्ममंथन और सोच में उतार-चढ़ाव रहेंगे. पढ़ाई और दिमागी कार्यों से आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. दोस्तों से आर्थिक मदद भी मिल सकती है.

कुंभ (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

मन प्रसन्न रहेगा, पढ़ाई और बौद्धिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आत्मविश्वास मजबूत रहेगा. सेहत को लेकर सजग रहें.

मीन (Aaj Ka Rashifal 2 August, 2025)

आज थोड़ा मानसिक तनाव और आत्मविश्वास की कमी रह सकती है. माता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है. खर्च बढ़ेंगे लेकिन फायदे के मौके भी हाथ लगेंगे.