अगर आपने कभी घर में चूहे घुसते देखे हैं, तो आप जानते होंगे कि ये छोटे-से जीव कितनी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ये न सिर्फ घर में गंदगी फैलाते हैं, बल्कि कपड़े काटना, खाने का सामान खराब करना और दीवारों में सुराख बनाना जैसी कई परेशानियां लेकर आते हैं. ऊपर से इनके कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है, जैसे टाइफस, सैल्मोनेला या लेप्टोस्पायरोसिस.
अब जहर डालना या चूहे मारने की दवा इस्तेमाल करना हर किसी को पसंद नहीं होता, खासकर जब घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों. ऐसे में प्राकृतिक तरीके यानी नेचुरल रेमेडीज एक बेहतरीन और सुरक्षित विकल्प हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जिनसे चूहे खुद-ब-खुद घर छोड़ देंगे — बिना मरे, बिना नुकसान किए.
कपूर (camphor) की तेज गंध चूहों को बिल्कुल रास नहीं आती. आप छोटे-छोटे कपूर के टुकड़े बनाकर घर के कोनों, दरवाजों या जहां चूहे ज्यादा नजर आते हैं वहां रख दें. अगर चाहें तो कपूर को जलाकर उसका धुआं भी घर में फैला सकते हैं. यह न सिर्फ चूहों को भगाता है, बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है.
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली दालचीनी भी चूहों को दूर रखने में असरदार है. बस इसका पाउडर बनाकर उन जगहों पर छिड़क दें, जहां चूहे आते-जाते हों. इसकी खुशबू से वे उस जगह से भाग जाएंगे.
8-10 तेज पत्तों को घर के कोनों, अलमारियों या रसोई की जगहों पर रखें. इसकी प्राकृतिक तेज गंध चूहों को दूर रखने में बेहद कारगर होती है.
लहसुन और काली मिर्च को पीसकर एक पाउडर बना लें. इसे गोली के रूप में बनाएं या सीधे पाउडर को छिड़क दें. इस मिश्रण की तीखी महक चूहों को भगा देती है और वे दोबारा लौटने की हिम्मत नहीं करते.
इन सभी उपायों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये प्राकृतिक, सुरक्षित और अहिंसक हैं. आपके घर से चूहे खुद ही भाग जाएंगे और वो भी बिना जहर, ट्रैप या केमिकल्स के!