Logo

40 सालों की मशहूरियत पर लगा दाग? कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीटा के आरोपों को दिया करारा जवाब, उठाया कानुनी कदम

गायक कुमार सानू ने एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य को कानूनी नोटिस भेजकर उनके गंभीर आरोपों को खारिज किया और अपने परिवार की इज्जत बचाने का एलान किया है.

👤 Samachaar Desk 02 Oct 2025 06:53 PM

बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू इन दिनों अपने गानों से ज्यादा निजी विवादों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी एक्स वाइफ रीटा भट्टाचार्य ने उन पर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों के जवाब में अब कुमार सानू ने कानूनी कदम उठाते हुए रीटा को लीगल नोटिस भेजा है और सभी दावों को बेबुनियाद बताया है.

आरोपों को बताया बदनाम करने की साजिश

कुमार सानू की ओर से उनकी वकील सना रईस खान ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. इसमें सिंगर ने कहा है कि पिछले 40 सालों से उन्होंने संगीत के माध्यम से लोगों को खुशी दी है और दुनिया भर में प्यार और सम्मान हासिल किया है. ऐसे में उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिशें सफल नहीं होंगी.

बयान में कहा गया है, "चोट पहुंचाने वाले झूठ पल भर का शोर मचा सकते हैं, लेकिन वे उस विरासत को नहीं मिटा सकते जो कुमार सानू ने सालों की मेहनत से बनाई है. हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी गरिमा, विरासत और परिवार के सम्मान की रक्षा की जाए."

"पिता की इज्जत कोई बिजनेस नहीं"

कुमार सानू ने ये भी साफ किया कि मीडिया प्लेटफॉर्म्स या किसी भी व्यक्ति को सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए किसी पिता की इज्जत से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और यह एक सोची-समझी बदनाम करने की साजिश है, जिसका कानूनी रूप से जवाब दिया जाएगा.

रीटा ने लगाए थे गंभीर व्यक्तिगत आरोप

दरअसल, रीटा भट्टाचार्य ने हाल ही में कुछ मीडिया इंटरव्यू में कुमार सानू पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया कि शादी के दौरान, खासकर प्रेग्नेंसी के समय, उन्हें भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गय.। इतना ही नहीं, रीटा ने कुमार सानू की बहन, पिता और भतीजियों पर भी कई चरित्र से जुड़े आरोप लगाए थे.

उन्होंने यह भी कहा था कि उस दौरान उन्हें खाने तक से वंचित किया गया और मानसिक रूप से तोड़ा गया.