टीवी का सुपरहिट शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की मस्तीभरी केमिस्ट्री से लेकर तिवारी जी के नोक-झोंक तक, इस शो ने हर उम्र के दर्शकों को खूब हंसाया है. अब खबर आ रही है कि शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे एक बार फिर से टीवी पर वापसी कर सकती हैं. कहा जा रहा है कि शिल्पा ‘भाभी जी घर पर हैं’ में फिर से वही पुराना किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर किया था. हालांकि अभी तक न तो शिल्पा और न ही शो के मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि की है.
शिल्पा शिंदे और विवाद का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. कई बार टीवी शो छोड़ने या मेकर्स से झगड़े की वजह से वो सुर्खियों में रही हैं. ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सेट पर भी उनका मेकर्स से बड़ा विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. यही नहीं, ‘बिग बॉस’ के घर में भी शिल्पा और मेकर विकास गुप्ता के बीच झगड़ा खूब चर्चा में रहा था.
अब सवाल उठता है कि अगर शिल्पा शिंदे की वापसी होती है, तो शुभांगी अत्रे का क्या होगा? शुभांगी ने पिछले कई सालों से अंगूरी भाभी का किरदार बखूबी निभाया है और दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे में मेकर्स किसे बनाएंगे “भाभी जी” — ये देखना दिलचस्प होगा.
अगर शिल्पा शिंदे की वापसी होती है, तो शो में एक बार फिर से दर्शकों को अंगूरी भाभी और विभूति नारायण की पुरानी जोड़ी देखने को मिलेगी. वही नटखट रोमांस और मजेदार कॉमिक टाइमिंग शो को फिर से टॉप पर पहुंचा सकती है.
‘भाभी जी घर पर हैं’ में शिल्पा शिंदे की वापसी की खबर से फैंस उत्साहित हैं. हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक ऐलान का इंतजार है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है, तो एक बार फिर से छोटे पर्दे पर पुराने दिनों वाली मस्ती लौट आएगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
