Logo

समांथा की सीक्रेट शादी ने मचा दिया धमाका! 30 लोगों के बीच रचाई राज निदिमोरू से शादी, देखें फोटोज!

Samantha Ruth Prabhu wedding: समांथा रूथ प्रभु और निर्देशक राज निदिमोरू ने ईशा योग सेंटर में सीक्रेट शादी कर ली. 30 मेहमानों की मौजूदगी में हुई इस आध्यात्मिक शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

👤 Samachaar Desk 01 Dec 2025 02:40 PM

साउथ की सुपरस्टार समांथा रूथ प्रभु एक बार फिर सुर्खियों के तूफान में हैं. लंबे समय से चल रही डेटिंग की अफवाहों के बीच आखिरकार एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. दोनों ने 1 दिसंबर को कोयम्बटूर स्थित ईशा योगा सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में शांत, आध्यात्मिक और बेहद प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए.

इस शादी में सिर्फ 30 खास मेहमान मौजूद थे, जो साफ दिखाता है कि कपल ने इस पल को पूरी तरह निजी रखना चाहा. लेकिन जैसे ही समांथा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कीं इंटरनेट पर हड़कंप मच गया.

समांथा का रॉयल ब्राइडल लुक बना इंटरनेट का फेवरेट

समांथा ने अपने ब्राइडल लुक से एक बार फिर साबित कर दिया कि सिंपल ही सबसे एलिगेंट होता है. उन्होंने पारंपरिक लाल साड़ी, हैवी गोल्ड जूलरी, एक खूबसूरत मंगलसूत्र और स्लीक डायमंड रिंग के साथ शादी की.

  • चेहरे पर लाइट मेकअप
  • हाथों में मिनिमल मेहंदी
  • बालों में खूबसूरत गजरा

इन सबने मिलकर उनके ब्राइडल लुक को बेहद शाही और ग्रेसफुल बना दिया. फोटोज में उनकी खुशी चेहरे से छलकती दिख रही है.

राज निदिमोरू का ग्रेसफुल वेडिंग लुक

राज ने सफेद कुर्ता–पायजामा के साथ केसरिया नेहरू जैकेट पहनी. उनका लुक सिम्पल लेकिन क्लासिक रहा, जो मंदिर में होने वाली आध्यात्मिक शादी के माहौल से मैच करता था. राज निदिमोरू वही निर्देशक हैं जो ‘राज & DK’ की जोड़ी में शामिल हैं और ‘द फैमिली मैन’, ‘स्ट्री’, ‘फर्जी’ जैसी सुपरहिट्स दे चुके हैं.

लंबे समय से चल रहा था दोनों का रोमांस

समांथा और राज को कई बार साथ देखा गया था, लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की. ‘द फैमिली मैन 2’ के बाद से उनकी नजदीकियां बढ़ीं और धीरे–धीरे दोनों की डेटिंग की चर्चा सोशल मीडिया पर छा गई. अब जब कपल ने शादी कर ली है, फैंस का कहना है कि “यह 2025 की सबसे सरप्राइजिंग शादी है.”

दोनों की दूसरी शादी

समांथा की पहली शादी नागा चैतन्य से 2021 में तलाक के बाद खत्म हुई थी. वहीं, राज की पहली शादी श्यामली डे से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय टिक नहीं पाया. अब दोनों ने एक नए सफर की शुरुआत की है और उनके फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.