साउथ की सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु इन दिनों इंटरनेट पर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. 1 दिसंबर की सुबह से सोशल मीडिया पर उनकी अचानक शादी की खबरें आग की तरह फैल गईं. हालांकि अभी तक दोनों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन खबरों के मुताबिक दोनों ने बेहद निजी समारोह में शादी रचाई है और यही बात इस पूरे मामले को और दिलचस्प बना रही है.
EconomicTimes.com की रिपोर्ट के अनुसार, सामंथा और राज ने सोमवार सुबह कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में शादी की. यह जगह अपनी आध्यात्मिक शांति और लो-प्रोफाइल सेरेमनी के लिए जानी जाती है. यही वजह रही कि शादी में मात्र 30 मेहमानों के शामिल होने की खबर सामने आई है.
HT की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सामंथा ने लाल रंग की साड़ी पहनी, लेकिन अब तक किसी भी तरह की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. न ही दोनों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है, जिससे फैंस और भी कंफ्यूज हो गए हैं.
इस पूरे विवाद का एक बड़ा ट्रिगर बना राज की एक्स-वाइफ श्यामाली डे का इंस्टाग्राम पोस्ट. उन्होंने रविवार देर रात एक कोट शेयर किया, “Desperate people do desperate things.”
लोगों ने इसे सीधे शादी की खबरों से जोड़ लिया और सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि राज और श्यामाली का 2022 में तलाक हो गया था, लेकिन दोनों ने कभी भी इस पर खुलकर बात नहीं की.
राज निदिमोरु भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित डायरेक्टर-राइटर जोड़ी राज & डीके का हिस्सा हैं. इस जोड़ी ने ‘Stree’, ‘Go Goa Gone’, ‘The Family Man’ और ‘Farzi’ जैसे हिट प्रोजेक्ट्स से अपनी पहचान बनाई.
राज का जन्म तिरुपति में जबकि डीके का जन्म चित्तूर में हुआ.
दोनों की मुलाकात SVU College of Engineering में हुई, जहाँ से उनके फिल्मी सफर की नींव पड़ी. फिल्मों में आने से पहले दोनों अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हुआ करते थे. उनकी पहली फिल्म 2009 की ‘99’ थी, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.
सामंथा की पर्सनल लाइफ हमेशा से मीडिया चर्चा का हिस्सा रही है, और उनकी अचानक शादी की खबरों ने फैंस को चौंका दिया है. कई लोग खुश हैं, तो कई इस खबर को अफवाह मान रहे हैं. क्योंकि आधिकारिक बयान का इंतजार अभी भी जारी है. जब तक दोनों खुलकर सामने नहीं आते, इस शादी की खबरें सिर्फ चर्चाओं और कयासों में ही उलझी रहेंगी.