बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति, आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा, जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। सोमवार को इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा पोस्ट साझा किया, जिसके जरिए उन्होंने फैंस को यह खुशखबरी दी। पोस्ट में उन्होंने लिखा – “हमारा छोटा सा ब्रह्मांड आने वाला है। असीम आशीर्वाद।” इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें सफेद और सुनहरे रंग का केक नजर आ रहा है। केक पर लिखा है “1+1=3” और उस पर छोटे बच्चे के पैरों का डिजाइन बना है।
इसके अलावा कपल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें परिणीति और राघव हाथों में हाथ डाले एक पार्क में टहलते नजर आ रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी दोनों को बधाइयाँ दीं।
परिणीति की कजिन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर कमेंट कर लिखा – “बधाई हो ❤️”। कैटरीना कैफ ने तीन लाल दिल वाले इमोजी बनाकर अपनी खुशी जताई। डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा – “पार्टी में आपका स्वागत है! बधाई ❤️।” वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा – “बधाई हो… सबसे अच्छे हुड में आपका स्वागत है ❤️।” अनुपम खेर, भूमि पेडनेकर, टीना दत्ता और निमरत कौर जैसे कई सेलेब्रिटी ने भी इस कपल को शुभकामनाएँ दीं।
गौरतलब है कि मार्च 2023 में परिणीति और राघव की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं, लेकिन उस समय दोनों ने चुप्पी साध रखी थी। इसके बाद मई 2023 में दिल्ली के कपूरथला हाउस में इनकी सगाई हुई और उसी साल सितंबर में उदयपुर के लीला पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद से ही फैंस इनसे गुड न्यूज का इंतज़ार कर रहे थे, और अब आखिरकार ये इंतज़ार खत्म हो गया है।
कुछ समय पहले राघव चड्ढा ने “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” में मज़ाक-मज़ाक में यह इशारा भी किया था कि वे जल्द ही खुशखबरी देंगे। अब उनके इस बयान पर मुहर लग गई है।
काम की बात करें तो परिणीति चोपड़ा को हाल ही में इम्तियाज़ अली की फिल्म “अमर सिंह चमकीला” में अमरजोत कौर के रोल में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में थे और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब वे जल्दी ही नेटफ्लिक्स की एक नई वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
इस तरह परिणीति और राघव की जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए फैंस और सेलेब्रिटी दोनों ही ढेर सारी शुभकामनाएँ दे रहे हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
