Logo

न फिल्में, न नए प्रोजेक्ट्स! फिर भी करोड़ों में है नताशा की नेट वर्थ – आखिर पैसा आ कहां से रहा है?

Nataša Stanković : नताशा स्टेनकोविक, हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ, मॉडलिंग और फिल्मों से पहचान बना चुकी हैं। शादी के बाद इंडस्ट्री से दूरी के बावजूद उनकी नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है.

👤 Samachaar Desk 13 Oct 2025 07:58 PM

Nataša Stanković : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो एक नई महिला की उनके जीवन में एंट्री हुई है. इसी के चलते उनकी एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक भी सुर्खियों में आ गई हैं. फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नताशा का हार्दिक से तलाक हो चुका है और अगर वे अब फिल्में नहीं कर रहीं तो फिर लग्जरी लाइफस्टाइल कैसे मैनेज कर रही हैं? इस आर्टिकल में हम नताशा की प्रोफेशनल लाइफ, करियर और उनकी नेट वर्थ के बारे में आसान भाषा में जानकारी देंगे.

नताशा का जन्म और मॉडलिंग करियर

नताशा स्टेनकोविक का जन्म 4 मार्च 1992 को सर्बिया में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और कई नामी-गिरामी ब्रांड्स के साथ काम किया. उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने जल्दी ही उन्हें पहचान दिला दी.

बॉलीवुड में एंट्री

नताशा ने बॉलीवुड में कदम रखा 2013 में प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' से. हालांकि ये एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, लेकिन नताशा की मौजूदगी दर्शकों को पसंद आई. इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में काम किया.

‘अइयो जी’ और '7 अवॉर्स टू गो' से मिली पहचान

नताशा को असली पहचान मिली जब उन्होंने अजय देवगन के साथ डांस नंबर ‘अइयो जी’ में परफॉर्म किया. इसके बाद उन्होंने थ्रिलर फिल्म ‘7 अवॉर्स टू गो’ में एक महिला पुलिस अफसर का किरदार निभाया, जो उनके लिए एक अलग तरह की भूमिका थी.

रिएलिटी शोज में भी दिखीं

नताशा ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी रिएलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. उन्हें ‘बिग बॉस 9’ और ‘नच बलिए 9’ में देखा गया, जहां उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा वे 'फुकरे रिटर्न्स' के डांस नंबर ‘महबूबा’ और शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में एक कैमियो रोल में भी नजर आईं.

शादी के बाद करियर से बनाई दूरी

हार्दिक पांड्या से शादी और मां बनने के बाद नताशा ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने काम करना पूरी तरह छोड़ दिया है. वे अब भी सोशल मीडिया प्रमोशन, ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों के जरिए अच्छी-खासी कमाई करती हैं.

नताशा की कमाई और नेट वर्थ

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की कुल नेट वर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है. ये कमाई उन्होंने मॉडलिंग, फिल्मों, रिएलिटी शोज, विज्ञापनों और इंस्टाग्राम प्रमोशन से की है. आज भी वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

नताशा स्टेनकोविक भले ही इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन उनका ग्लैमरस अंदाज और लग्जरी लाइफस्टाइल आज भी चर्चा में है. हार्दिक पांड्या के साथ उनके रिश्ते को लेकर भले ही सवाल उठ रहे हों, लेकिन नताशा ने अपने दम पर एक पहचान बनाई है.