Logo

पीएयू में अर्जेंटीना के छात्रों और कर्मचारियों ने सीएम भगवंत मान से की मुलाकात

अर्जेंटीना के सेंट्रो एग्रोटेक्निको रीजनल से आए छात्रों और कर्मचारियों ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का दौरा किया और मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की।

👤 Saurabh 13 Oct 2025 08:15 PM

अर्जेंटीना के सेंट्रो एग्रोटेक्निको रीजनल से आए छात्रों और कर्मचारियों का 8 से 17 अक्टूबर तक पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात की और पंजाब में कृषि से जुड़ी आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि यह दौरा दोनों देशों के लिए लाभदायक होगा।

कृषि में सहयोग पर चर्चा

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब और अर्जेंटीना दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में कृषि का अहम स्थान है। खासकर पशुपालन और खाद्य उत्पादन में अर्जेंटीना अग्रणी देश है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच कृषि में सहयोग बढ़ाने से यह क्षेत्र और अधिक लाभदायक बन सकता है। उन्होंने आशा जताई कि द्विपक्षीय सहयोग कृषि के विकास और किसानों के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगा।

विद्यार्थियों के अनुभव और शिक्षा

प्रतिनिधिमंडल के विद्यार्थी और कर्मचारी पंजाब में कृषि के आधुनिक तकनीकी तरीकों को सीख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अर्जेंटीना का यह प्रतिनिधिमंडल हर साल पीएयू का दौरा करता है और इसी तरह पंजाब का एक प्रतिनिधिमंडल भी हर साल अर्जेंटीना जाता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाना और कृषि से जुड़े नए समाधान सीखना है।

मुख्यमंत्री का संदेश और स्वागत

मान ने प्रतिनिधिमंडल को पंजाब की समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया और कहा कि उन्हें अपनी यात्रा में इसके अनुभव का आनंद लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की कृषि समस्याएं और समाधान कई मामलों में समान हैं, जिससे मिलकर काम करना आसान होगा।

प्रतिनिधिमंडल की प्रतिक्रिया

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री की गर्मजोशी और आतिथ्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए एक अनोखा अनुभव रही और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

पीएयू के अधिकारी और उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. निर्मल जौड़ा, एसोसिएट निदेशक डॉ. विशाल बेक्टर, संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शरणबीर कौर बल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के अनुभव को और अधिक शिक्षाप्रद बनाने में मदद की।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच कृषि ज्ञान और तकनीक में सहयोग बढ़ाना और विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था।