Jacqueline Fernandez Film: जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड की एक जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है और अक्षय कुमार, सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. हालांकि, बॉलीवुड में वो उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाईं जहां कुछ अन्य डेब्यू करने वाली हसीनाएं हैं. फिर भी, जैकलीन ने अपनी एक्टिंग और व्यक्तित्व से कई बार लोगों का दिल जीता है.
जैकलीन ने साल 2009 में फिल्म ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी मेहनत और मेहनत ने उन्हें कई फिल्मों के ऑफर दिलाए. इनमें कुछ फिल्में ऐसी भी थीं, जो उन्हें पहले किसी दूसरी एक्ट्रेस द्वारा ठुकराए जाने के बाद मिली थीं.
जैकलीन की एक बड़ी हिट फिल्म ‘मर्डर 2’ थी, जो साल 2011 में रिलीज हुई. ये 2004 में आई फिल्म ‘मर्डर’ का सीक्वल थी. इस फिल्म का रोल जैकलीन से पहले बिपाशा बसु और असिन को ऑफर किया गया था. लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस ने इसे करने में रुचि नहीं दिखाई. अंततः फिल्म में जैकलीन को मौका मिला और उन्होंने इसे बहुत सफल और शानदार बनाया.
View this post on Instagram
A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelienefernandez)
इमरान हाशमी संग कैमिस्ट्री
‘मर्डर 2’ में जैकलीन ने प्रिया का किरदार निभाया. उनके अपोजिट नजर आए इमरान हाशमी, जिन्होंने अर्जुन का रोल अदा किया. इसके अलावा फिल्म में प्रशांत नारायण, सुलगना पाणिग्रही, याना गुप्ता, सुधांशु पांडे, संदीप सिकंद और बिक्रमजीत कंवरपाल जैसे कलाकार भी शामिल थे.
फिल्म को मिली बड़ी सफलता
इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, जिन्होंने पहले ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था. प्रोड्यूसर थे मुकेश भट्ट. ‘मर्डर 2’ बनाने में 13 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. फिल्म ने भारत में 48 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनियाभर में 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
