Logo

मुझे अब भी उनकी चिंता है… - युजवेंद्र चहल को याद कर फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, पुराने दिनों को किया याद

धनश्री वर्मा ने रियलिटी शो में चहल संग रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि तलाक के बाद भी उन्हें चहल की चिंता रहती है. ट्रोलिंग और 'गोल्डडिगर' टैग से वह बेहद आहत हुई थीं.

👤 Samachaar Desk 04 Oct 2025 08:33 PM

फेमस कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं. शो में उनकी मौजूदगी सिर्फ उनकी परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके निजी जीवन, खासकर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद की भावनात्मक स्थिति भी खूब चर्चा में है. हाल ही में एक एपिसोड में धनश्री की आंखें भर आईं, जब उन्होंने शो के एक अन्य कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी से अपने टूटे रिश्ते को लेकर दिल की बातें साझा कीं.

लव और अरेंज दोनों थी शादी

शो के वायरल वीडियो में अर्जुन बिजलानी ने जब धनश्री से उनकी शादी के बारे में पूछा कि क्या वह लव मैरिज थी या अरेंज, तो उन्होंने जवाब दिया, "लव और अरेंज दोनों. शुरुआत अरेंज मैरिज से हुई थी, असल में वो (चहल) बिना डेटिंग के ही शादी करना चाहते थे. मेरा तो कोई प्लान भी नहीं था.”

धनश्री ने साफ किया कि ये रिश्ता प्लानिंग से नहीं, बल्कि हालात और समय के साथ बना था. हालांकि शुरुआत में दोनों के बीच तालमेल अच्छा रहा, पर वक्त के साथ चीजें बदलती गईं.

चहल को लेकर आज भी चिंता

बातचीत के दौरान जब अर्जुन ने पूछा कि क्या वो और चहल अब भी दोस्त बन सकते हैं, तो धनश्री का जवाब बेहद इमोशनल था. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा चिंता रहेगी, इतना तो मैं कह सकती हूं. मेरी तरफ से ये चिंता कभी खत्म नहीं होगी.” इस बयान से साफ है कि तलाक के बाद भी धनश्री के मन में युजवेंद्र चहल के लिए सम्मान और एक भावनात्मक जुड़ाव अब भी बाकी है.

“गोल्डडिगर” के आरोपों से आहत

शादी टूटने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने धनश्री को "गोल्डडिगर" कहकर ट्रोल किया. इस पर भी धनश्री ने अपनी भावनाएं साझा की हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जब दो लोग साथ नहीं चल पाते तो अलग होना ही बेहतर होता है.

अर्जुन बिजलानी ने भी वीडियो में कहा, “अगर मैं किसी महिला के साथ लंबे समय तक रहूं, तो रिश्ते को बचाने की थोड़ी और कोशिश जरूर करता.” इस बात पर धनश्री सिर्फ मुस्कुराईं, लेकिन उनकी नम आंखें सब कुछ कह गईं. अर्जुन ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी.

मार्च 2025 में हुआ तलाक

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती थी. लेकिन कुछ समय से चल रही दूरियों के बाद मार्च 2025 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. इस फैसले के बाद दोनों ने सार्वजनिक रूप से ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन धनश्री अब धीरे-धीरे अपनी भावनाएं सामने रख रही हैं.