बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेक अनुष्का शर्मा आज एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और दो बच्चों की मां भी हैं. दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई और तब से एक खुशहाल वैवाहिक जीवन बिता रहे हैं. लेकिन विराट से पहले अनुष्का की पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को लेकर भी कई चर्चाएं रही हैं. मॉडलिंग से फिल्मी दुनिया तक के सफर में अनुष्का का नाम कई सितारों के साथ जुड़ चुका है. आइए जानते हैं कि विराट से पहले अनुष्का किन-किन से जुड़ी थीं अफवाहों और चर्चाओं में.
अनुष्का शर्मा ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसी दौर में उनकी मुलाकात मॉडल जोहेब यूसुफ से हुई. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और उनके बीच अफेयर की चर्चा शुरू हुई. हालांकि जैसे ही अनुष्का का फिल्मी करियर शुरू हुआ, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका और दोनों अलग हो गए.
अनुष्का की शुरुआती सफल फिल्मों में से एक 'बैंड बाजा बारात' थी, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और अफेयर की खबरें सामने आईं. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला और 2011 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
फिल्म 'बदमाश कंपनी' के दौरान अनुष्का का नाम एक्टर शाहिद कपूर के साथ भी जुड़ा. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच करीबी बढ़ी और मीडिया में अफेयर की खबरें आने लगीं. कहा जाता है कि एक पार्टी में दोनों को लिपलॉक करते भी देखा गया था. हालांकि यह रिश्ता भी चुपचाप खत्म हो गया.
अनुष्का शर्मा का नाम रणबीर कपूर के साथ भी जुड़ा, खासकर जब दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया. फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दोनों ने स्क्रीन शेयर किया, जिससे अफेयर की अफवाहों को और हवा मिली. हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते की पुष्टि नहीं की और ये सिर्फ अफवाह बनकर रह गया.
विराट कोहली से पहले अनुष्का का नाम एक और भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ भी जोड़ा गया. कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात लंदन में हुई थी और तभी से उनके बीच संबंधों की चर्चा शुरू हुई. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी.
अनुष्का और अभिनेता अर्जुन कपूर के रिश्ते की भी कुछ हल्की-फुल्की चर्चा हुई थी. हालांकि दोनों ने कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने जरूर यह कहा था कि वह अनुष्का को अपना 'फीमेल वर्जन' मानते हैं, जिससे उनके बीच गहरी बॉन्डिंग की झलक जरूर मिली.
इन सभी अफवाहों और रिश्तों के बाद अनुष्का शर्मा की जिंदगी में विराट कोहली का आगमन हुआ. दोनों ने अपने रिश्ते को समय दिया और फिर 2017 में विवाह बंधन में बंध गए. आज दोनों एक आदर्श कपल माने जाते हैं और परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.