Logo

Bigg Boss 19 : 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान का फूटेगा गुस्सा; अमाल, अभिषेक और अशनूर की लगेगी क्लास

Bigg Boss 19 में अमाल मलिक और अभिषेक बजाज की जोरदार लड़ाई ने माहौल गर्मा दिया. कैप्टेंसी टास्क से शुरू हुआ विवाद धमकी और गाली तक पहुंचा, जिस पर वीकेंड में सलमान ने सख्त फटकार लगाई.

👤 Samachaar Desk 04 Oct 2025 07:57 PM

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 का हर एपिसोड लोगों के लिए एक नए ड्रामे और विवाद से भरा होता जा रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के बीच का माहौल और भी गरमाता जा रहा है. इस हफ्ते घर के अंदर अभिषेक बजाज और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने सभी को हिलाकर रख दिया. इस झगड़े का असर अब वीकेंड के वार में भी साफ दिखने वाला है, जहां सलमान खान खुद गुस्से में नजर आ रहे हैं.

शो के ताजा प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान इस बार किसी भी कंटेस्टेंट को बख्शने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने मंच पर आते ही कहा - पट्टा बांधने का टाइम आ गया है… इसके बाद उन्होंने अमाल मलिक, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की जमकर क्लास लगाई. सलमान ने खासकर अशनूर को उनके एरोगेंट रवैये के लिए खूब खरी-खोटी सुनाई.

अमाल-अभिषेक की भिड़ंत से बिगड़ा माहौल

बीते एपिसोड में अमाल और अभिषेक के बीच हुई बहस इतनी बढ़ गई कि मामला गाली-गलौज से होते हुए लगभग हाथापाई तक पहुंच गया. अमाल ने गुस्से में अभिषेक को धमकी दी और कहा कि वो उनके 'परिवार को खत्म कर देंगे'. इस बयान ने घर का माहौल पूरी तरह बिगाड़ दिया. गुस्से में घरवालों ने अपने माइक उतार दिए और बिग बॉस के खिलाफ ही विरोध जताया.

कैप्टेंसी टास्क बना झगड़े की वजह

दरअसल, झगड़े की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई थी. पहले केयरटेकर बने जीशान कादरी ने तान्या मित्तल को बुलाया, जिन्होंने नेहल को रेस से बाहर किया. फिर नेहल ने फरहाना को चुना, जिन्होंने तान्या को बाहर किया. इसके बाद अशनूर कौर के केयरटेकर बनने की बारी आई और यहीं से घर में विवाद का सिलसिला शुरू हो गया. अशनूर के निर्णयों पर अमाल और अभिषेक दोनों ने सवाल उठाए, जिससे बहस बेकाबू हो गई.

‘भाड़ में जाए टास्क और बिग बॉस!’ - अमाल मलिक

जब झगड़ा चरम पर पहुंचा, तो अमाल मलिक ने गुस्से में माइक फेंकते हुए कहा- 'भाड़ में जाए टास्क और बिग बॉस!' इस बयान ने घर के सभी सदस्यों को हैरान कर दिया. घरवालों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन अमाल का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था.

सलमान का सख्त एक्शन

अब वीकेंड के वार में सलमान खान इस पूरे विवाद पर सख्त एक्शन लेते दिखेंगे. प्रोमो में अमाल को सलमान के सामने भी ऊंची आवाज में बात करते हुए देखा गया, जिसके बाद सलमान का पारा और चढ़ गया. सलमान ने अमाल, अभिषेक और अशनूर- तीनों को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाई और साफ कहा कि “बिग बॉस का घर कोई धमकी देने की जगह नहीं है.”