Logo

अनुष्का शर्मा की करियर की सबसे महंगी और सबसे बड़ी फ्लॉप – जिसे देखने तक नहीं पहुंचे दर्शक

Anushka Sharma Flop Film : अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की 2015 की ये फिल्म 118 करोड़ के बजट में बनी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 23.71 करोड़ कमा पाई, जिससे मेकर्स को करीब 94 करोड़ का भारी नुकसान हुआ.

👤 Samachaar Desk 06 Aug 2025 06:30 AM

Anushka Sharma Flop Film : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा पिछले छह साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं. विराट कोहली से शादी और मां बनने के बाद उन्होंने फिल्मों से लगभग दूरी बना ली, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी अब भी वैसी ही बनी हुई है. सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस के जरिए वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

लेकिन अनुष्का के करियर में एक ऐसी फिल्म भी रही है, जिसने उनके साथ-साथ मेकर्स के लिए भी भारी निराशा लेकर आई. यह फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई कि मेकर्स को लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा.

2015 की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ – बड़ी उम्मीदें, बड़ा झटका

यह घटना साल 2015 की है, जब बॉम्बे वेलवेट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे, जबकि मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने इसमें एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. केके मेनन, सत्यदीप मिश्रा और मनीष चौधरी जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा थे.

निर्देशन की कमान अनुराग कश्यप के हाथों में थी, जो अपने एक्सपेरिमेंटल और इंटेंस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी, लेकिन नतीजा उल्टा निकला.

118 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट

बॉम्बे वेलवेट को विकास बहल और अनुराग कश्यप ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अनुष्का ने रोजी नाम की सिंगर का किरदार निभाया, जबकि रणबीर जॉनी बलराज के रोल में नजर आए.

मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट में 118 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो उस समय के हिसाब से बेहद बड़ा बजट था. फिल्म का सेट, कॉस्ट्यूम और सिनेमैटोग्राफी पर जमकर खर्च किया गया था, लेकिन कहानी और स्क्रीनप्ले दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहे.

बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह धराशायी

फिल्म की रिलीज के साथ ही इसके खराब रिस्पॉन्स का अंदाजा लग गया था. ओपनिंग डे पर बॉम्बे वेलवेट ने सिर्फ 5 करोड़ रुपये कमाए. अगले दो दिनों में भी कलेक्शन लगभग यही रहा.

भारत में फिल्म की कुल कमाई 23.71 करोड़ रुपये पर सिमट गई. यानी लगभग 94 करोड़ रुपये का सीधा घाटा. कई दर्शकों को तो यह तक पता नहीं चला कि रणबीर और अनुष्का ने इस नाम की कोई फिल्म भी की थी.

सीख और असर

बॉम्बे वेलवेट के फेल होने के बाद अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर और भी सावधानी बरतनी शुरू की. हालांकि इस असफलता ने उनकी स्टार पावर पर कोई खास असर नहीं डाला. वह आज भी बड़े ब्रांड्स और सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में रहती हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में यह उदाहरण अब भी दिया जाता है कि बड़े बजट और स्टारकास्ट के बावजूद अगर कंटेंट कमजोर हो, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाती.