Logo

Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025 : धनु और मकर राशि वालों के लिए आज का दिन तरक्की से भरपूर, जानें अन्य का हाल..!

Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025 : 6 अगस्त 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए तरक्की और नए अवसर लाएगा, तो कुछ को संघर्ष, विरोधियों की चाल और विवाद से बचना होगा.

👤 Samachaar Desk 06 Aug 2025 06:19 AM

Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025 : बुधवार का यह दिन कई राशियों के लिए नई ऊर्जा और अवसर लेकर आ रहा है, लेकिन कुछ के लिए धैर्य और संयम सबसे बड़ा हथियार होगा. व्यापारिक मामलों से लेकर निजी संबंधों तक—आज ग्रहों की चाल मिश्रित नतीजे दे सकती है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.

मेष (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

आज कार्यक्षेत्र में लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. निजी बिजनेस वालों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों को पढ़ाई पर फोकस रखना जरूरी है.

उपाय: केले के वृक्ष का हल्दी-चने की दाल और पीले फूल से पूजन करें.

वृषभ (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

महत्वपूर्ण निर्णय सोच-समझकर लें, खासकर काम से जुड़े मामलों में. लंबी यात्रा में सावधानी रखें और किसी पर तुरंत भरोसा न करें. प्रतियोगी परीक्षाओं में मेहनत का फल देर से मिलेगा.

उपाय: मूंग दाल का हलवा बनाकर दान करें और बुद्ध मंत्र का 108 बार जाप करें.

मिथुन (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

दिन की शुरुआत किसी समाचार से होगी. सहकर्मियों के साथ विवाद से बचें. व्यवसाय में नम्रता अपनाएं और पारिवारिक मुद्दों को ऑफिस में न लाएं. यात्रा में सतर्क रहें.

कर्क (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

पहले से तय कामों में जीत मिलेगी. राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन अच्छा है. उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने के योग हैं. सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाए रखें.

उपाय: शिवलिंग का जल या दूध से अभिषेक करें.

सिंह (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

सुबह से भागदौड़ रहेगी, लेकिन कुछ बाधाएं भी आएंगी. गलत आदतों से दूरी बनाएं और ईमानदारी से काम करें. राजनीति में लाभकारी पद मिल सकता है.

उपाय: परस्त्री गमन से बचें.

कन्या (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

नौकरी में उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. व्यापार में नए पार्टनर बनेंगे और सरकारी मदद भी संभव है. राजनीति में जनता का समर्थन मिलेगा.

उपाय: माता लक्ष्मी को कमल के दो पुष्प चढ़ाएं.

तुला (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

भूमि या प्रॉपर्टी के कार्य में सफलता संभव है. नौकरी बदलने या ट्रांसफर के योग हैं. राजनीति में विरोधी साजिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें.

उपाय: 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करें.

वृश्चिक (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

काम में रुकावटें आएंगी, लेकिन बुद्धि-विवेक से हल निकालेंगे. व्यावसायिक मामलों में उतार-चढ़ाव रहेंगे. विरोधियों से सावधान रहें. उपाय: बगलामुखी मंत्र का 108 बार जाप करें.

धनु (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

नौकरी और व्यापार दोनों में नए अवसर मिलेंगे. धार्मिक कार्यों में सम्मान मिलेगा. पैतृक संपत्ति संबंधी अड़चनें दूर होंगी.

उपाय: काले कुत्ते को रोटी खिलाएं.

मकर (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

अधिक मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. व्यापार में विस्तार की योजना सफल होगी. राजनीति में पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

उपाय: किसी ब्राह्मण को पीले वस्त्र और दक्षिणा दें.

कुंभ (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

काम में अपेक्षित सहयोग न मिलने से निराशा हो सकती है. पैतृक संपत्ति पर विवाद संभव है. अनजान लोगों पर भरोसा न करें.

उपाय: “ॐ नारायणाय सुरसिंहाय नमः” मंत्र का 51 बार जाप करें.

मीन (Aaj Ka Rashifal 6 August, 2025)

परिवार में अनबन की स्थिति बन सकती है, लेकिन समझदारी से हल निकलेगा. व्यापार में स्थिरता बनी रहेगी. उच्चाधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे.

उपाय: हल्दी और केसर का तिलक लगाएं, पीपल न काटें.