Logo

Bigg Boss 19: पहले कपड़े पहने कर आ… घर में मालती चाहर ने मचाया बवाल, नेहल चुदासामा से हुई गरम बहस!

Bigg Boss 19 में मालती चाहर ने नेहल चुदासामा के कपड़ों पर की विवादास्पद टिप्पणी, घर में मचा हंगामा और सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं. जानें पूरा ड्रामा!

👤 Samachaar Desk 15 Oct 2025 03:11 PM

Bigg Boss 19 में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री लेने के बाद से मालती चाहर लगातार विवादों में घिरी नजर आ रही हैं. आगामी एपिसोड में वह नेहल चुदासामा के कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके चर्चा में आ जाएंगी. उनका यह कमेंट घरवालों को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर भी दर्शकों ने नाराजगी जताई.

नेहल के कपड़ों पर टिप्पणी

सोशल मीडिया पर रिलीज़ हुए प्रोमो में देखा गया कि नेहल चुदासामा, जो घर की कप्तान हैं, बता रही थीं कि घर में सूजी का हलवा बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसी को इस पर आपत्ति नहीं करनी चाहिए, खासकर जब कुणिका सदानंद हलवे पर काम कर रही थीं.

इसी बीच मालती ने तुरंत मजाक में कहा, “गंदा हलवा बनेगा” और हंस पड़ी. इस पर अभिनेता और मॉडल बेसिर अली ने उन्हें टोका और पूछा कि क्या उन्होंने यह सोचकर कहा कि ऐसा कहना सही है.

मालती, नेहल और बसीर के बीच बहस

इसके बाद मालती, नेहल और बसीर के बीच बहस शुरू हो गई. गुस्साई नेहल ने कहा, “लोग अक्सर दूसरों के बैकग्राउंड और उपलब्धियों पर सवाल उठाते हैं. तुमने जिदगी में क्या किया?”

मालती ने फिर कहा, “अगली बार मुझसे बात करने से पहले कपड़े पहनकर बात करना.” प्रोमो में नेहल की हैरानी, अश्नूर कौर द्वारा कान ढकना और कुणिका का गुस्सा साफ देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

मालती की टिप्पणी को दर्शकों ने भी बर्दाश्त नहीं किया. एक यूजर ने लिखा, “मालती बहुत ज़्यादा है, किसी का सम्मान नहीं करती.” दूसरे ने लिखा, “मालती को घर से निकाल देना चाहिए.” कई लोगों ने कहा कि यह टिप्पणी बेहद तुच्छ थी और बेसिर का रुख सही था.

मालती चाहर भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. अब तक शो में तीन कंटेस्टेंट्स का एग्ज़ट हो चुका है, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और नतालिया. वहीं दो वाइल्डकार्ड एंट्री हुई हैं शहबाज बादेशा और मालती चाहर.

Bigg Boss 19 का नया थीम “घरवालों की सरकार” है, जिसके तहत घर के निर्णयों में बिग बॉस हस्तक्षेप नहीं करेगा और सभी घरवालों को अपने फैसलों के परिणाम भुगतने होंगे. यह शो JioCinema पर रात 9 बजे और Colors TV पर 10:30 बजे प्रसारित होता है.