असम से Viral Girl BabyDoll के चर्चे इन दिनों हर जूबा है और सोशल मीडिया में रील्स की भरमार छाई हुई है. इस बीच अर्चिता फूकन की कहानी जितनी चौंकाने वाली है, उतनी ही रहस्यमयी भी. सोशल मीडिया पर अब तक वायरल हो चुकी इस लड़की के वीडियो, नाम बदलने की हरकत, और अमेरिका की पॉर्न स्टार के साथ तस्वीर से जुड़े पांच बड़े खुलासे सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं वो कौन से पांच धमाकेदार खुलासे हैं, जिन्होंने देशभर में तहलका मचा दिया है-
अर्चिता फूकन ने अचानक अपना इंस्टाग्राम नाम बदलकर "Ameera Ishara" कर दिया। इसके बाद लोग चौंक गए कि क्या ये वही लड़की है जो वायरल हो रही है? नाम बदलने के पीछे वजह क्या है? इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Archita Phukan (@babydoll_archi)
2. अमेरिकी पॉर्नस्टार के साथ वायरल फोटो
सबसे बड़ा बवाल तब मचा जब अर्चिता ने अमेरिकी पॉर्नस्टार Kendra Lust के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। लोगों ने फौरन यह आरोप लगाना शुरू कर दिया कि वह एडल्ट इंडस्ट्री की ओर जा रही है। हालांकि, अर्चिता ने इस पर अब तक कोई सफाई नहीं दी है।
3. 25 लाख देकर खरीदी आज़ादी?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अर्चिता ने अपनी "आज़ादी" के लिए किसी माफिया को 25 लाख रुपये चुकाए। इस दावे ने पूरे मामले को और रहस्यमयी बना दिया है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
4. 8 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और सोशल मीडिया से कमाई
अर्चिता के इंस्टाग्राम पर इस वक्त 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यानी सोशल मीडिया ही अब उसकी कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है। वह कई ब्रांड्स के साथ जुड़ी है और लगातार रील्स व कंट्रोवर्शियल कंटेंट पोस्ट कर रही है।
5. "अमूल गर्ल" से तुलना!
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उसकी तुलना अमूल दूध वाली लड़की से कर डाली है। एक यूजर ने लिखा, “अमूल गर्ल अब बड़ी हो गई है!” यह मीम वायरल हो गया और कई लोगों ने इसे रीपोस्ट किया।
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
