Aaj Ka Rashifal 30 July, 2025 : आज का दिन आपके लिए कई मायनों में खास हो सकता है. ग्रहों की बदली हुई स्थिति जीवन के कई क्षेत्रों पर असर डाल रही है- चाहे वो व्यापार हो, स्वास्थ्य, प्रेम-संबंध या पारिवारिक जीवन. आइए जानते हैं 12 राशियों का विस्तृत राशिफल, किसे मिलेंगे सफलता के संकेत और किसे बरतनी होगी थोड़ी सावधानी.
शुक्र और गुरु: मिथुन राशि में सूर्य और बुध: कर्क राशि में केतु: सिंह राशि में मंगल और चंद्रमा: कन्या राशि में राहु: कुंभ राशि में शनि: मीन राशि के गोचर में
आज का दिन विरोधियों पर हावी रहने का है. ज्ञान की प्राप्ति होगी और बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. हालांकि, कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं और स्वास्थ्य भी थोड़ा कमजोर रह सकता है. लाल वस्तु पास रखें.
भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें, नुकसान संभव है. बच्चों की सेहत का ध्यान रखें और प्रेम संबंधों में टकराव से बचें. मानसिक स्थिति थोड़ी अस्थिर रह सकती है. लाल वस्तु का दान करें.
गृह क्लेश हो सकता है, लेकिन जरूरत की चीजें मिलेंगी. रक्तचाप असामान्य रह सकता है. प्रेम और संतान का पक्ष मजबूत रहेगा. व्यापार में लाभ होगा. काली जी को प्रणाम करें.
व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य और संतान से जुड़ी स्थितियां बेहतर रहेंगी. हरी वस्तु का दान करें.
धन आगमन के संकेत हैं लेकिन निवेश सोच-समझकर करें. वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. पीली वस्तु पास रखें.
व्यक्तित्व में रौब रहेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा। प्रेम और व्यापार दोनों ही शानदार रहेंगे. लाल वस्तु का दान करें.
अज्ञात भय और मानसिक बेचैनी रह सकती है. सिरदर्द या नेत्र समस्याएं संभव हैं. प्रेम और व्यापार का पक्ष अच्छा है. लाल वस्तु का दान करें.
नई आय के अवसर मिलेंगे. पुरानी जगह से भी पैसे मिल सकते हैं. यात्रा के योग हैं. प्रेम और व्यापार में अनुकूलता रहेगी. लाल वस्तु पास रखें.
कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में विजय मिलेगी. पिता का साथ मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही मजबूत रहेंगे. लाल वस्तु पास रखें.
यात्रा और धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. कार्यों में बाधाएं दूर होंगी. प्रेम और व्यापार बेहतर रहेगा. काली जी को प्रणाम करें.
चोट या परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और व्यापार ठीक रहेगा. लाल वस्तु का दान करें.
पति-पत्नी में तालमेल रहेगा. प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी. नौकरी और व्यापार में सफलता के संकेत हैं. लाल वस्तु पास रखें.
Copyright © 2025 The Samachaar
