विराट कोहली पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहा है. फिलहाल, उनके पास केवल वनडे फॉर्मेट ही बचा है, जहां वह टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आते हैं. लेकिन वायरल फोटो के बाद फैन्स में ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या उनका वनडे करियर भी समाप्त होने वाला है.
कोहली ने यह तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन के साथ नजर आ रहे हैं. ग्रे टी-शर्ट और नीले रंग के शॉर्ट्स में दिख रहे कोहली का कैजुअल लुक तो चर्चा का विषय बना ही, लेकिन उनकी सफेद होती दाढ़ी ने फैंस को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे विराट के रिटायरमेंट की निशानी माना.
इससे पहले कोहली को पूर्व क्रिकेटर शश किरण के साथ भी देखा गया था, जहां उनकी दाढ़ी पूरी तरह सफेद नजर आई थी. उस समय भी रिटायरमेंट की अफवाहें फैल गई थीं. हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट अभी भी क्रिकेट के मैदान में वापसी के लिए तैयारी कर रहे हैं. वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ 3 वनडे मैच खेलने के लिए जुड़ सकते हैं. पहले उनकी वापसी अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होनी थी, लेकिन उस सीरीज को स्थगित कर दिया गया है.
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी काफी मिली-जुली हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि अब विराट की ODI रिटायरमेंट लगभग तय है, तो कुछ ने सफेद दाढ़ी देखकर ‘किंग कोहली’ की विदाई का इशारा किया. वहीं, कई भावुक फैंस विराट को उनकी उम्र के चलते भावुक होकर ‘महानतम क्रिकेटर’ कह रहे हैं.
अभी तक विराट ने रिटायरमेंट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. उनकी फिटनेस और अभ्यास की जानकारी से लगता है कि वह कम से कम आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए खेलते रहेंगे. फैंस की उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि विराट का बल्ला फिर से उसी जज्बे और दमखम से चमकेगा, जैसा उन्होंने पिछले दस वर्षों में क्रिकेट जगत को दिखाया है.