Logo

तलाक के बाद आजादी का जश्न! असम में शख्स ने 4 बाल्टी दूध से नहाकर मनाई खुशी, वीडियो हो रहा वायरल"

जहां तलाक आमतौर पर एक दुखद अनुभव होता है, वहीं मानिक अली का यह मामला कुछ अलग ही कहानी बयां करता है. उसने अपनी ‘आज़ादी’ को एक त्योहार की तरह मनाया और साबित कर दिया कि अगर सुकून चाहिए तो सही फैसले लेने जरूरी हैं.

👤 Samachaar Desk 13 Jul 2025 07:05 PM

असम से एक चौंकाने वाला और मजेदार मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला तलाक और आज़ादी के जश्न से जुड़ा है, लेकिन तरीका इतना अनोखा है कि लोग इसे देखकर चौंक भी रहे हैं और हंस भी रहे हैं.

पत्नी से तंग आ चुका था पति

यह मामला असम के नलबाड़ी जिले का है, जहां रहने वाले मानिक अली नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक के बाद एक ऐसा जश्न मनाया, जिसे शायद ही किसी ने पहले कभी देखा या सुना हो. मानिक ने पत्नी से अलग होने की खुशी में चार बाल्टी दूध से नहाकर अपनी “आज़ादी” का जश्न मनाया.

मानिक का आरोप है कि उसकी पत्नी कई बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. परिवार की शांति बनाए रखने के लिए वह बार-बार चुप रहा, लेकिन आखिरकार तलाक के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. जब वकील ने उसे बताया कि तलाक फाइनल हो गया है, तो मानिक ने खुलेआम दूध से स्नान किया और इस पल को कैमरे में कैद भी किया.

कैमरे में रिकॉर्ड हुआ जश्न

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मानिक अपने घर के बाहर प्लास्टिक शीट पर खड़ा है और उसके पास चार बाल्टी दूध रखी हैं. वह एक-एक कर दूध अपने ऊपर उड़ेलते हुए कहता है, “मैं आज़ाद हूं!”

मानिक वीडियो में यह भी कहता नजर आ रहा है कि अब वह पहले से कहीं ज्यादा खुश है, क्योंकि उसे अब अपनी पत्नी की बेवफाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.

लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच ये एक मजेदार बहस का विषय बन गया है. किसी ने इसे "स्वतंत्रता का सच्चा जश्न" बताया, तो किसी ने कहा "इतना ओवरड्रामा ज़रूरी था क्या?" कुछ लोग मानिक को अपना “हीरो” बता रहे हैं तो कुछ ने दूध बर्बादी पर सवाल उठाए हैं.