तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अपनी तेज़ तर्रार राजनीति के लिए जानी जाने वाली महुआ मोइत्रा ने हाल ही में अपने पति पिनाकी मिश्रा के साथ शादी के बाद पहला डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो बर्लिन में उनकी शादी के बाद का है, जिसमें दोनों बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘रात के हमसफर’ पर बेहद रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते दिख रहे हैं.
महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने 30 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शादी की थी. इस खास मौके पर दोनों ने मैचिंग पीच रंग की ड्रेस पहनी थी. महुआ बनारसी सिल्क की साड़ी और पारंपरिक गहनों में थीं, जबकि पिनाकी पीच कलर की वेस्टकोट में नजर आए. उनका यह रोमांटिक डांस वीडियो महुआ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल को खूब प्यार और शुभकामनाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर यह जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है. फैंस ने उनके इस प्यारे पल को बहुत पसंद किया और शादी की बधाई दी.
शादी की एक और फोटो में दोनों को दो-लेयर वाला वेडिंग केक काटते भी देखा गया, जिस पर उनके प्रोफेशन और पर्सनालिटी से जुड़ी चीजें जैसे गॉवेल, ब्रीफकेस, हैंडबैग और चश्मा सजाए गए थे.
महुआ मोइत्रा पहले इनवेस्टमेंट बैंकिंग में थीं, जबकि पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पुरी से चार बार सांसद रह चुके हैं. दोनों की शादी की खबर राजनीतिक और सामाजिक मंचों पर काफी चर्चा में रही.
यह वीडियो इस कपल की निजी जिंदगी की खूबसूरत झलक पेश करता है, जो राजनीति की गहमागहमी से कुछ पल के लिए हटकर सिर्फ प्यार और खुशी में डूबा नजर आता है.