Logo

महुआ मोइत्रा का शादी के बाद पहला रोमांटिक डांस हुआ वायरल, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम!

Viral Video: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने पति पिनाकी मिश्रा के साथ शादी के बाद पहला रोमांटिक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो बर्लिन में उनकी शादी के दौरान बॉलीवुड के गाने ‘रात के हमसफर’ पर डांस का है, जिसमें दोनों ने मैचिंग पीच रंग के कपड़े पहने थे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. महुआ और पिनाकी दोनों की शादी राजनीतिक और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

👤 Samachaar Desk 08 Jun 2025 08:01 PM

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अपनी तेज़ तर्रार राजनीति के लिए जानी जाने वाली महुआ मोइत्रा ने हाल ही में अपने पति पिनाकी मिश्रा के साथ शादी के बाद पहला डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो बर्लिन में उनकी शादी के बाद का है, जिसमें दोनों बॉलीवुड के क्लासिक गाने ‘रात के हमसफर’ पर बेहद रोमांटिक अंदाज़ में डांस करते दिख रहे हैं.

बर्लिन में हुई शादी, वायरल हुआ खास वीडियो

महुआ मोइत्रा और बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा ने 30 मई को जर्मनी की राजधानी बर्लिन में शादी की थी. इस खास मौके पर दोनों ने मैचिंग पीच रंग की ड्रेस पहनी थी. महुआ बनारसी सिल्क की साड़ी और पारंपरिक गहनों में थीं, जबकि पिनाकी पीच कलर की वेस्टकोट में नजर आए. उनका यह रोमांटिक डांस वीडियो महुआ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर मिली जमकर तारीफें

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कपल को खूब प्यार और शुभकामनाएं दीं. कई लोगों ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर यह जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है. फैंस ने उनके इस प्यारे पल को बहुत पसंद किया और शादी की बधाई दी.

शादी की खास बातें और पर्सनल टच

शादी की एक और फोटो में दोनों को दो-लेयर वाला वेडिंग केक काटते भी देखा गया, जिस पर उनके प्रोफेशन और पर्सनालिटी से जुड़ी चीजें जैसे गॉवेल, ब्रीफकेस, हैंडबैग और चश्मा सजाए गए थे.

महुआ और पिनाकी का पेशेवर बैकग्राउंड

महुआ मोइत्रा पहले इनवेस्टमेंट बैंकिंग में थीं, जबकि पिनाकी मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और पुरी से चार बार सांसद रह चुके हैं. दोनों की शादी की खबर राजनीतिक और सामाजिक मंचों पर काफी चर्चा में रही.

यह वीडियो इस कपल की निजी जिंदगी की खूबसूरत झलक पेश करता है, जो राजनीति की गहमागहमी से कुछ पल के लिए हटकर सिर्फ प्यार और खुशी में डूबा नजर आता है.