Logo

Bangalore Stampede Case: कर्नाटक सरकार ने कोहली के Viral Video और RCB पर ठहराया जिम्मेदार!

Bangalore Stampede: बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में जमा रिपोर्ट में विराट कोहली और RCB की बिना अनुमति निकाली गई विक्ट्री परेड को जिम्मेदार ठहराया है.

👤 Samachaar Desk 17 Jul 2025 06:51 PM

4 जून 2025 को बेंगलुरु में हुई भयानक भगदड़ की घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. इस हादसे में 11 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी. अब इस मामले में एक बड़ा मोड़ आया है. कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल रिपोर्ट में इसका सीधा दोष विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा बिना अनुमति किए गए विक्ट्री सेलिब्रेशन पर डाला है.

बिना अनुमति की गई परेड की तैयारी

सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, RCB ने परेड के लिए पुलिस से कोई औपचारिक अनुमति नहीं ली थी. 3 जून को केवल सूचना दी गई थी, लेकिन सात दिन पहले नोटिस देने की जो कानूनी प्रक्रिया होती है, वह पूरी नहीं की गई. इस कारण पुलिस के पास सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पर्याप्त समय नहीं था.

हाईकोर्ट ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का दिया आदेश

17 जुलाई को सरकार ने यह रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी. राज्य सरकार ने इसे गोपनीय रखने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने साफ किया कि ऐसा कोई कानूनी आधार नहीं है, जिससे इसे सीक्रेट रखा जाए.

विराट कोहली की वीडियो पर विवाद

सरकार की रिपोर्ट में दावा किया गया कि 4 जून की सुबह 8:55 बजे विराट कोहली ने एक लाइव वीडियो किया, जिसमें उन्होंने फैंस से परेड में शामिल होने की अपील की. इसके बाद RCB की सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि परेड विधानसभा से लेकर चिन्नास्वामी स्टेडियम तक निकलेगी और फ्री एंट्री रहेगी.

तीन लाख की भीड़, 35 हजार की क्षमता

स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35 हजार थी, लेकिन सोशल मीडिया प्रचार के बाद तीन लाख से ज्यादा लोग मौके पर पहुंच गए. इससे न सिर्फ भगदड़ मची, बल्कि गेट समय पर न खुलने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई और कई गेट तोड़ दिए गए.

प्लानिंग की कमी बनी हादसे की वजह

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हादसे की वजह खराब प्लानिंग, समन्वय की कमी और आयोजकों द्वारा जरूरी प्रक्रियाओं का पालन न करना था. सरकार ने कहा कि RCB और इससे जुड़े आयोजकों की लापरवाही से यह दुखद घटना घटी.