बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं. अपने गुस्से के लिए मशहूर जया बच्चन का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन को सबके सामने धक्का मारती नजर आ रही हैं. इस घटना के बाद से ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है, जब जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में जा रही थीं. इसी दौरान एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. यह देखकर जया बच्चन का पारा चढ़ गया और उन्होंने गुस्से में उसे जोर से धक्का दे दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने वहां खड़े लोगों के सामने कहा, “क्या है ये? क्या कर रहे हैं आप?" इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग भी हैरान रह गए.
इस घटना पर टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की. एक इवेंट के दौरान मीडिया ने जब उनसे जया बच्चन के वायरल वीडियो के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा,” जया जी को देखकर मैंने अपनी मां के साथ उनकी फिल्म ‘कोरा कागज’ देखी थी, जिसमें मेरे पापा को नेशनल अवॉर्ड मिला था. उनकी एक्टिंग देखकर मैंने एक्टिंग सीखी. लेकिन उनसे इस तरह के बर्ताव की उम्मीद नहीं थी." रुपाली का यह बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने भी की आलोचना
बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस मामले में जया बच्चन के व्यवहार की निंदा की है. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि पब्लिक फिगर होने के नाते आपको संयम और धैर्य रखना चाहिए, क्योंकि लोग आपको प्यार और सम्मान के साथ अप्रोच करते हैं.
सोशल मीडिया पर बहस
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है. एक पक्ष का कहना है कि फैंस को भी सेलिब्रिटी की पर्सनल स्पेस का ध्यान रखना चाहिए, जबकि दूसरा पक्ष मानता है कि जया बच्चन का यह व्यवहार बेहद असभ्य और गैरज़रूरी था.
जया बच्चन का यह वीडियो न केवल मीडिया हेडलाइंस में छाया हुआ है, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े नाम भी इस पर खुलकर बोल रहे हैं. अब देखना यह है कि इस विवाद पर जया बच्चन की तरफ से कोई सफाई या बयान सामने आता है या नहीं.
➤