Logo

पहली बार इतनी जल्दी बिक गई मिड-साइज SUV! इस कार ने Creta को दिया टक्कर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने 40 महीनों में भारत में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री पार की. ये मिड-साइज SUV दमदार इंजन, हाइब्रिड विकल्प और आकर्षक डिजाइन के लिए लोकप्रिय है.

👤 Samachaar Desk 15 Jan 2026 03:25 PM

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने भारत में लॉन्च के लगभग साढ़े तीन साल यानी 40 महीनों में घरेलू बाजार में 2 लाख यूनिट्स की बिक्री का महत्वपूर्ण आंकड़ा पार कर लिया है. ये टोयोटा की पहली मिड-साइज SUV है, और मिड-साइज SUV सेगमेंट में देर से एंट्री के बावजूद हाइराइडर ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है.

मारुति ग्रैंड विटारा पर आधारित इस मॉडल की अब तक कुल 2,03,312 यूनिट्स बिक चुकी हैं.

बिक्री में लगातार बढ़ोतरी

हाइराइडर की मांग लगातार बढ़ रही है. कैलेंडर ईयर 2025 में इस SUV की 85,710 यूनिट्स की होलसेल बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 36% ज्यादा है. इसी साल ये टॉप 30 यूटिलिटी व्हीकल्स की सूची में 15वें स्थान पर पहुंच गई.

पहली 50,000 यूनिट्स की बिक्री में लगभग 15 महीने लगे थे, जबकि अगली 50,000 यूनिट्स सिर्फ 11 महीनों में बिक गई. जून 2025 में हाइराइडर ने 1.5 लाख की बिक्री भी पार कर ली थी.

15 महीने में बिकीं 1 लाख यूनिट्स

मॉडल की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता इस तथ्य से स्पष्ट होती है कि अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2025 के बीच फैक्ट्री से देशभर के टोयोटा डीलर्स तक 1,00,786 हाइराइडर भेजी गई. ये टोयोटा हाइराइडर की मजबूत मांग और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कुल बिक्री में इसके बढ़ते हिस्से को दर्शाता है.

आकर्षक डिजाइन और फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का लुक काफी आकर्षक है. इसकी स्टांस मजबूत है और इसे सड़क पर अलग पहचान मिलती है. केबिन आरामदायक है और इसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

इंजन विकल्पों में दमदार पेट्रोल और फुल हाइब्रिड इंजन शामिल हैं, जो शानदार ड्राइविंग अनुभव देते हैं. थ्रॉटल रिस्पॉन्स तेज है और कम स्पीड पर बैटरी मोड में ये बहुत शांत तरीके से चलती है.

माइलेज और कीमत

हाइराइडर की माइलेज पावरट्रेन के हिसाब से 19.2 किमी/लीटर से लेकर 27.97 किमी/लीटर तक है. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल सबसे ज्यादा माइलेज देता है, इसके बाद CNG और पेट्रोल वर्जन आते हैं.

इस SUV की दिल्ली में बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत ₹12.73 लाख से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल ₹22.75 लाख तक उपलब्ध है. हाइराइडर कुल 25 वेरिएंट्स में आती है.

इस तरह, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर ने भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बनाई है और लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.