Logo

एयर इंडिया के दो विमानों में 24 घंटे में दो हादसे, सभी यात्री बाल-बाल बच गए, जानें पूरा मामला

दिल्ली में 24 घंटे में एयर इंडिया के दो विमानों में तकनीकी समस्याएं आईं. एक विमान APU में आग की चेतावनी पर वापस लौटा और दूसरे के इंजन में कंटेनर फंस गया, सभी यात्री सुरक्षित रहे.

👤 Samachaar Desk 15 Jan 2026 04:27 PM

Air India Fire News: दिल्ली में मात्र 24 घंटे के भीतर एयर इंडिया के दो विमानों में तकनीकी कारणों से घटनाएं घटी, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित रहे. इन घटनाओं ने हवाई सुरक्षा और विमान परिचालन के महत्व को फिर से उजागर किया.

एयर इंडिया में हुई खराबी

एयर इंडिया की दिल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान एआई 2380 बुधवार देर रात तकनीकी समस्या के कारण वापस दिल्ली लौट आई. इस विमान में लगभग 190 यात्री सवार थे. जानकारी के अनुसार, विमान में ऑक्सिलियरी पावर यूनिट (APU) में आग लगने का संकेत मिला. इसके बाद पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर विमान को करीब एक घंटे तक हवा में रखने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वापस उतारा.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और यात्रियों को वैकल्पिक विमान से सिंगापुर भेजा गया. उन्होंने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद भी जताया. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, ये बोइंग 787-9 विमान करीब एक घंटे तक उड़ान में रहा और रात लगभग एक बजे दिल्ली में लौट आया. वो तो इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, वरना एक बहुत बड़ी घटना घट जाती.

विमान के इंजन में घुसा कंटेनर

इसके एक दिन बाद, एयर इंडिया के एक अन्य विमान के इंजन में एक कंटेनर घुस गया. ये घटना एयर इंडिया के A350 विमान के साथ हुई. रिपोर्ट के अनुसार, कंटेनर के इंजन में फंसने से इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना को एक यात्री ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड भी किया. फिलहाल एयर इंडिया ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.

सुरक्षित रहने की गुंजाइश

इन दोनों घटनाओं में सबसे बड़ी राहत ये रही कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ. विशेषज्ञों के अनुसार, विमान में तकनीकी समस्याओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से इस तरह की घटनाओं को समय रहते संभालना संभव होता है.