Logo

जन्मदिन समारोह में हुई तकनीकी खामी, देखते ही देखते हॉल में फैल गया धुआं, मच गई भगदड़

Mayawati's Birthday: लखनऊ में मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शॉर्ट सर्किट से हॉल में धुआं भर गया. सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया, कोई घायल नहीं हुआ.

👤 Samachaar Desk 15 Jan 2026 02:36 PM

Mayawati's Birthday: राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन के अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. माहौल नार्मल था और मायावती मीडिया को संबोधित कर रही थीं. प्रेस वार्ता अपने अंतिम चरण में थी, तभी अचानक एक घटना हो गई.

प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में लगे बिजली के बोर्ड में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. देखते ही देखते बोर्ड से चिंगारियां निकलने लगीं और धुआं उठने लगा. कुछ ही पलों में धुआं पूरे हॉल में फैल गया. इस अचानक हुई घटना से वहां मौजूद लोगों में घबराहट फैल गई.

हॉल में अफरातफरी का माहौल

धुआं फैलते ही पत्रकारों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. कई लोग अपनी जगह से उठकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए. हालांकि, किसी ने संयम नहीं खोया और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पालन किया गया.

मायावती की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तुरंत स्थिति को संभाला. उन्होंने बिना समय गंवाए मायावती को सुरक्षित घेरे में लिया और उन्हें हॉल से बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें सीधे उनके आवास की ओर ले जाया गया। सुरक्षा कर्मियों की तेजी और सतर्कता के कारण किसी भी तरह की अनहोनी टल गई.

आग पर समय रहते काबू

शॉर्ट सर्किट की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद सुरक्षा स्टाफ और बिजली से जुड़े कर्मचारी सक्रिय हो गए. हॉल में रखे अग्नि सुरक्षा उपकरणों का तुरंत उपयोग किया गया. इससे आग को फैलने से पहले ही कंट्रोल कर लिया गया. थोड़ी ही देर में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई.

इस पूरी घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ये राहत की बात रही कि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया. हालांकि, घटना के बाद कुछ समय तक कार्यक्रम स्थल पर तनाव का माहौल बना रहा.

व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

इतने बड़े आयोजन और भारी भीड़ के बीच बिजली व्यवस्था में आई इस खामी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद इस तरह की तकनीकी खराबी चिंता का विषय मानी जा रही है. घटना के बाद संबंधित तकनीकी टीम को बुलाया गया है, जो शॉर्ट सर्किट के कारणों की जांच कर रही है.

फिलहाल हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं. कार्यक्रम को सेफ तरीके से समाप्त कर दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर बड़े सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा और तकनीकी जांच की जरूरत को सामने ला दिया है.