शुद्ध सोना

त्योहारों की रौनक और परिवार की खुशियां बढ़ाने वाला सोना तभी सही मायने में निवेश बन सकता है, जब वह शुद्ध और भरोसेमंद हो.

BIS हॉलमार्क की पहचान करें

सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क जरूर देखें. त्रिकोण लोगो, शुद्धता अंक (जैसे 916) और HUID नंबर आपके सोने की शुद्धता की गारंटी हैं.

सही कैरेट चुनें

24 कैरेट सबसे शुद्ध है लेकिन नरम. निवेश और ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट (91.6%) सबसे आदर्श है. 18 कैरेट सस्ता है, लेकिन शुद्धता कम.

विश्वसनीय ज्वेलर का चयन करें

हमेशा नामी और BIS रजिस्टर्ड ज्वेलर से ही सोना खरीदें. अनजान या नए दुकानों से दूर रहें.

मेकिंग चार्ज पर ध्यान दें

डिजाइन के अनुसार मेकिंग चार्ज 5-20% तक हो सकता है. अलग-अलग दुकानों में तुलना करें और मोलभाव करना न भूलें.

पूरा बिल लें

बिल में वजन, शुद्धता, HUID नंबर, मेकिंग चार्ज और GST सब लिखा होना चाहिए. सही बिल से भविष्य में सोना बेचना आसान हो जाता है.

शुद्धता की जांच खुद करें

दुकान में कैरेट मीटर से टेस्ट करवाएं और BIS Care ऐप से HUID वेरिफाई करें. ये छोटे कदम निवेश को सुरक्षित बनाते हैं.

सोना सिर्फ निवेश नहीं, भावनाओं का प्रतीक भी है

सोना खरीदना सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि परिवार की खुशियों और त्योहारों की रौनक बढ़ाने का जरिया है.