बैंगनी रंग
आज बैंगनी रंग फैशन और रॉयल्टी का प्रतीक है, लेकिन प्राचीन काल में इसे पहनना गंभीर अपराध माना जाता था.
बैंगनी कपड़े पर सजा
रोमन साम्राज्य में टायरियन पर्पल (Tyrian Purple) नाम का बैंगनी रंग बहुत महंगा था. इसे बनाने के लिए हजारों समुद्री घोंघे की जरूरत पड़ती थी, इसलिए इसकी कीमत बहुत ज्यादा थी.
प्राचीन रोम में नियम
रोम में बैंगनी रंग सिर्फ शाही परिवार और उच्च पदाधिकारियों के लिए आरक्षित था. सम्राट ही पूरा बैंगनी टोगा पहन सकते थे. आम लोग नहीं.
क्यों इतनी सख्ती?
बैंगनी रंग इतना महंगा था कि इसे पहनना राजा के बराबर शक्ति और प्रतिष्ठा का दावा माना जाता था.
कौन पहन सकता था?
सम्राट पूरा बैंगनी पहनते थे. सीनेटर टोगा पर बैंगनी पट्टी पहनते थे. नाइट्स को बैंगनी धारियां पहनने की अनुमति थी.