Logo

8,300mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले वाला OnePlus Ace 6T लॉन्च, फीचर्स देख यूजर्स भी दंग

OnePlus Ace 6T: OnePlus Ace 6T चीन में लॉन्च हुआ है. इसमें 8,300mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 165Hz AMOLED डिस्प्ले और 50MP OIS कैमरा है. फोन कई स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और भारत में OnePlus 15R

👤 Samachaar Desk 03 Dec 2025 08:28 PM

OnePlus Ace 6T: चीनी कंपनी वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 6T चीन में पेश किया है. ये फोन बड़ी बैटरी, तेज प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के कारण चर्चा में है. डिजाइन को साधारण लेकिन मजबूत रखा गया है और इसे कई स्टोरेज विकल्पों में लॉन्च किया गया है.

OnePlus Ace 6T में 165Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो तेज और स्मूद अनुभव उपलब्ध कराता है. फोन का पैनल फ्लैट डिजाइन में है, जिससे पकड़ आसान हो जाती है. फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित रहता है.

प्रोसेसर और प्रदर्शन

इस फोन में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट लगा है, जो इसे तेज और पावरफुल बनाता है. ऐप्स चलाने से लेकर गेम खेलने तक, यह प्रोसेसर बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए बनाया गया है.

कैमरा सेटअप

फोन में पीछे 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है, जिसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) भी मौजूद है. ये फीचर तस्वीरों और वीडियो को स्थिर रखने में मदद करता है.

बड़ी बैटरी

OnePlus Ace 6T की एक खास बात है इसकी 8,300mAh की बड़ी बैटरी, जो लंबे समय तक चलने के लिए काफी है. लंबे उपयोग वाले लोगों के लिए यह बैटरी काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

कीमत और उपलब्ध वेरिएंट

फोन चीन में कई स्टोरेज ऑप्शनों में उपलब्ध कराया गया है:

12GB + 256GB — CNY 2,599 (लगभग ₹33,000) 16GB + 256GB — CNY 2,899 12GB + 512GB — CNY 3,099 16GB + 512GB — CNY 3,399 16GB + 1TB — CNY 3,699

लॉन्च के समय 200 युआन की छूट भी दी जा रही है. फोन Flash Black, Fleeting Green और Electric Violet रंगों में मिलेगा.

भारत में क्या नाम होगा?

कई रिपोर्ट्स के अनुसार, यही फोन भारत में OnePlus 15R के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.