गूगल ने 10 जून 2025 को अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन Android 16 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. यह अपडेट सबसे पहले गूगल पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. Pixel 6 सीरीज और उससे आगे के सभी मॉडल्स इस अपडेट के लिए पात्र हैं. आने वाले हफ्तों में सैमसंग, वनप्लस, मोटोरोला और अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भी यह नया अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा.
Android 16 में गूगल ने Material 3 Expressive डिज़ाइन पेश किया है, जो यूआई को पूरी तरह से रिफ्रेश करता है. इस बार यूज़र्स को हाई-फीडबैक एनिमेशन, डायनमिक कलर थीम्स और बैकग्राउंड ब्लर जैसे विजुअल सुधार देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही टाइपोग्राफी को और बेहतर बनाते हुए हर फॉन्ट और एलिमेंट को साफ और आधुनिक लुक दिया गया है. कुल मिलाकर, यह अपडेट विजुअल एक्सपीरियंस को ज्यादा स्मूद और आकर्षक बनाता है.
इस बार Android 16 सिर्फ दिखने में ही नया नहीं है, बल्कि इसके फीचर्स भी ज्यादा प्रैक्टिकल और यूज़र-फ्रेंडली बनाए गए हैं. लॉक स्क्रीन पर अब फूड डिलीवरी, पैकेज ट्रैकिंग और राइड शेड्यूल जैसे लाइव ETA अपडेट्स दिखने लगेंगे. इसके अलावा, सिक्योरिटी सेटिंग्स में बैटरी हेल्थ नाम का एक नया सेक्शन जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स अपने फोन की बैटरी की स्थिति का अनुमान लगा सकेंगे. वहीं फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन को और मजबूत किया गया है ताकि फोन चोरी होने की स्थिति में उसका दुरुपयोग न हो सके.
अगर आपके पास Google Pixel डिवाइस है तो आप फोन की सेटिंग्स में जाकर System Update सेक्शन में Android 16 को डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रहे कि अपडेट के समय फोन Wi-Fi से कनेक्ट होना चाहिए और उसमें कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी हो. इंस्टॉलेशन पूरा होते ही फोन रीस्टार्ट होगा और नया वर्जन एक्टिवेट हो जाएगा.
Google Pixel के बाद Samsung की Galaxy S22 से लेकर S25 सीरीज, A और M सीरीज के कई मॉडल्स, साथ ही Fold और Flip सीरीज को Android 16 मिलेगा. इसके अलावा Nothing, OnePlus, Xiaomi और Motorola के प्रमुख मॉडल्स जैसे OnePlus Nord 4, Xiaomi 14 और Motorola Razr 50 Ultra को भी इस अपडेट का लाभ मिलेगा.