Logo

सावधान! इंडिया पोस्ट के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी, जानें पूरा मामला

इंडिया पोस्ट के नाम पर ऑनलाइन ठगी का नया मामला सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स फर्जी मैसेज भेजकर लोगों से पर्सनल और बैंकिंग डिटेल हासिल कर रहे हैं. मैसेज में दावा किया जाता है कि पार्सल गलत पते के कारण डिलीवर नहीं हो सका है.

👤 Samachaar Desk 12 Jul 2025 07:51 PM

आज के डिजिटल युग में जहां तकनीक हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर साइबर अपराध भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके लगातार बदलते जा रहे हैं और स्कैमर्स नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसमें ठग इंडिया पोस्ट के नाम पर लोगों को फर्जी मैसेज भेजकर ठगी कर रहे हैं.

कैसे होता है यह साइबर फ्रॉड?

इस स्कैम में लोगों को एक SMS या व्हाट्सऐप मैसेज मिलता है जिसमें दावा किया जाता है कि उनका पार्सल गलत पते की वजह से डिलीवर नहीं हो पाया है. मैसेज में एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करके पता अपडेट करने और कुछ रुपये बतौर सर्विस चार्ज देने को कहा जाता है. यह मैसेज इतना असली लगता है कि लोग तुरंत भरोसा कर बैठते हैं.

क्या होता है उस लिंक पर?

जब कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंचता है जो देखने में बिल्कुल असली इंडिया पोस्ट की वेबसाइट जैसी लगती है. यहां पर यूजर से नाम, पता, मोबाइल नंबर और पेमेंट डिटेल मांगी जाती है. जैसे ही व्यक्ति ये जानकारी भरता है, उसका डाटा सीधे स्कैमर्स के पास चला जाता है, जिससे वे उसका बैंक खाता खाली कर सकते हैं या डाटा का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऐसे मैसेज का शिकार कौन बनता है?

चौंकाने वाली बात यह है कि यह मैसेज ऐसे लोगों को भी भेजा जा रहा है जिन्होंने कोई पार्सल ऑर्डर ही नहीं किया होता. लेकिन असली जैसे दिखने वाले कंटेंट और सरकारी संस्था का नाम देखकर कई लोग आसानी से झांसे में आ जाते हैं.

कैसे करें बचाव?

1 किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें.

2 बैंक, OTP या पर्सनल जानकारी किसी को न दें.

3 अगर आपको ऐसा कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो उसे डिलीट करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.

4 इंडिया पोस्ट या किसी सरकारी संस्था की वेबसाइट को केवल आधिकारिक सोर्स से एक्सेस करें.

साइबर अपराध से बचाव के लिए सबसे जरूरी है सतर्कता और जागरूकता. याद रखें, आपकी एक छोटी सी गलती बड़ा नुकसान कर सकती है. इसलिए हमेशा सतर्क रहें और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं.