Logo

200 नए आम आदमी क्लिनिक और व्हाट्सएप इलाज! अब पंजाब में बीमारी का डर खत्म

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राज्यवासियों के लिए बड़ी स्वास्थ्य सुविधा का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही 200 नए आम आदमी क्लिनिक (AACs) खोलेगी, जिससे कुल क्लिनिकों की संख्या बढ़कर 1,081 हो जाएगी.

👤 Golu Dwivedi 04 Aug 2025 12:18 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को राज्यवासियों के लिए बड़ी स्वास्थ्य सुविधा का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जल्द ही 200 नए आम आदमी क्लिनिक (AACs) खोलेगी, जिससे कुल क्लिनिकों की संख्या बढ़कर 1,081 हो जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा 881 क्लिनिकों के लिए एक अत्याधुनिक व्हाट्सएप चैटबॉट लॉन्च किया, जो अब मरीजों को डिजिटल रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा.

सीएम मान ने कहा कि पंजाब में करीब 90% लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, और अब व्हाट्सएप के ज़रिए सीधे मरीजों से संपर्क साधा जा सकेगा। इस डिजिटल पहल से न केवल पर्चियां और जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप पर मिलेंगी, बल्कि अगली अपॉइंटमेंट की याद दिलाने से लेकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और नवजातों के लिए नियमित अपडेट भी भेजे जाएंगे.

व्हाट्सएप चैटबॉट से मिलेगी 'डिजिटल दवा' और हेल्थ रिपोर्ट

कार्यक्रम के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब मरीजों को व्हाट्सएप के माध्यम से पूरी स्वास्थ्य जानकारी मिलेगी और डॉक्टर की पर्ची भी चैटबॉट के ज़रिए सुलभ होगी. उन्होंने आगे कहा कि 'डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी भेजी जाएंगी और मरीजों को उनकी अगली जांच या सलाह की तारीख की याद दिलाई जाएगी.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सेवा के जरिए बुजुर्ग मधुमेह या ब्लड प्रेशर के मरीजों, गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को भी समय-समय पर हेल्थ अपडेट मिलते रहेंगे. इससे मरीजों को अब फिजिकल फाइल्स या पर्चियों को संभालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. मरीज कभी भी अपनी रिपोर्ट परिवार के साथ साझा कर सकते हैं या किसी अन्य डॉक्टर से सेकंड ओपिनियन भी ले सकते हैं.

हेल्थ इंश्योरेंस बढ़कर ₹10 लाख, चार नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य बीमा की सीमा बढ़ाकर ₹10 लाख करने की योजना को भी दोहराया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने चार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को भी मंजूरी दी है. ये कॉलेज कपूरथला, होशियारपुर, संगरूर और नवांशहर जिलों में बनाए जाएंगे। इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मेडिकल एजुकेशन दोनों को नई मजबूती मिलेगी.

सरकारी स्कूलों का कमाल: JEE और NEET में रिकॉर्ड सफलता

स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी भगवंत मान सरकार की नीतियों के असर दिखने लगे हैं। सीएम ने बताया कि अब कई बच्चे निजी स्कूलों से निकलकर 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' यानी सरकारी स्कूलों की ओर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'इस साल सरकारी स्कूलों के 208 छात्रों ने प्रतिष्ठित JEE एडवांस परीक्षा पास की है, जबकि 800 से अधिक छात्रों ने NEET क्वालिफाई किया है.

व्हाट्सएप चैटबॉट के प्रमुख फायदे

मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी सीधे व्हाट्सएप पर मिलेगी.

डॉक्टर की पर्चियां डिजिटल रूप में सुलभ होंगी.

डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी चैटबॉट से साझा की जाएंगी.

अगली अपॉइंटमेंट की तारीखों की रिमाइंडर आएगी.

बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और नवजातों को मिलेगा नियमित अपडेट.

पर्चियों या दवाइयों को फिजिकल रूप में रखने की जरूरत नहीं.

रिपोर्ट को आसानी से परिवार या दूसरे डॉक्टरों से साझा किया जा सकेगा.