Logo

पंजाब के स्कूलों में लगी ठंडी हवा की क्लास! मंत्री बलजीत कौर की क्रांतिकारी शुरुआत

पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अच्छी खबर है. अब पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें गर्मी से राहत भी मिलेगी, क्योंकि राज्य की भगवंत मान सरकार ने स्कूलों में ए.सी. लगाने की अनूठी पहल की है.

👤 Golu Dwivedi 13 Jul 2025 12:09 PM

पंजाब के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अच्छी खबर है. अब पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें गर्मी से राहत भी मिलेगी, क्योंकि राज्य की भगवंत मान सरकार ने स्कूलों में ए.सी. लगाने की अनूठी पहल की है. इस मुहिम की शुरुआत मलोट विधानसभा क्षेत्र से हुई है, जहां सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है.

इस पहल की अगुवाई कर रहीं राज्य की समाज कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने स्पष्ट किया कि यह केवल ठंडी हवा की बात नहीं, बल्कि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने गांव रामनगर के सरकारी स्कूलों में खुद ए.सी. लगवाकर इस मिशन का आगाज़ किया.

गांव रामनगर से हुई ए.सी. मुहिम की शुरुआत

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि गांव रामनगर स्थित सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में करीब 2.5 लाख रुपये की लागत से 6 एयर कंडीशनर लगाए गए हैं. इसके अलावा छात्रों के लिए 50 लीटर क्षमता वाले दो वाटर कूलर भी इंस्टॉल किए गए हैं, जिससे गर्मी में पीने के पानी की भी कोई कमी न हो.

सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल को भी प्रोत्साहन

सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के माहौल को सुधारे जाने के साथ-साथ खेलों को भी नजरअंदाज नहीं किया गया. गांव में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट के लिए मंत्री बलजीत कौर ने ₹8,100 का चेक भेंट किया, जिससे खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा.

बच्चों के सपनों को देंगे पंख डॉ. बलजीत कौर ने कहा, 'यह पहल राज्य सरकार को छात्रों की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को पूरा करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह सिर्फ मलोट तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे पंजाब के सरकारी स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से इसे लागू किया जाएगा.