प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच देशों के विदेश दौरे के बाद, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके विदेशी सम्मानों और यात्राओं को लेकर तीखा तंज कसा है, मान ने कहा कि पीएम मोदी जिन देशों में जाकर सबसे बड़े नागरिक सम्मान ले रहे हैं, उनकी आबादी उतनी भी नहीं है जितनी भारत में एक JCB मशीन देखने वाले लोगों की होती है.
सीएम मान ने पीएम मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि वे विदेश दौरे के लिए समय निकाल सकते हैं, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों की परेशानियों को हल करने के लिए समय नहीं निकालते. उनके इस बयान पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें "गैर-जिम्मेदाराना" टिप्पणी करने वाला बताया है.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने तंज कसा, पता नहीं कौन-कौन से देश चले जाते हैं। अब तो शायद मैग्नेशिया चले गए हैं. जहां जाते हैं, वहां की आबादी 15,000 है और वहां से उन्हें सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल रहा है. हमारे यहां तो 15,000 लोग JCB देखने के लिए जमा हो जाते हैं.
सीएम मान ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह आरोप भी लगाया कि '11 साल से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने आज तक एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. मान के बयानों को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर तीखी प्रतिक्रिया दी. मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ऐसे गैर-जरूरी बयानों से खुद को अलग करती है जो मित्र देशों के साथ भारत के रिश्तों को कमजोर कर सकते हैं.हालांकि, मंत्रालय ने बयान में भगवंत मान का नाम नहीं लिया, लेकिन 'एक उच्च राज्य प्राधिकारी' कहकर उनकी ओर इशारा साफ था.
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में ब्राज़ील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के दौरे से लौटे हैं. इस दौरान उन्होंने BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लिया और द्विपक्षीय बैठकें कीं. त्रिनिदाद और टोबैगो ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी प्रदान किया.