Logo

पंजाब: स्कूल बस हादसे में कंडक्टर की मौत, सभी बच्चे सुरक्षित निकाले गए

पंजाब के महल कलां इलाके में बाबा गंधा स्कूल की बस बारिश के कारण सड़क फिसलने से खेतों में पलट गई। हादसे में बस के कंडक्टर अमृतपाल सिंह की मौत हो गई, जबकि सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए।

👤 Saurabh 10 Jul 2025 05:46 PM

पंजाब के महल कलां इलाके में सोमवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। बाबा गंधा स्कूल की एक बस गांव किरपाल सिंह के पास लिंक रोड पर पलट गई। इस दुर्घटना में बस कंडक्टर की मौत हो गई, जबकि सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित हैं।

घटना के समय बस चालक हरपिंदर सिंह बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था। जब वह लिंक रोड से गुजर रहा था, तभी सामने से एक वाहन तेज़ गति में आ रहा था। हरपिंदर ने उसे रास्ता देने की कोशिश की। लेकिन लगातार बारिश के कारण सड़क गीली और फिसलन भरी हो गई थी, जिस वजह से बस संतुलन खो बैठी और खेतों में पलट गई।

दुर्घटना के समय बस में कंडक्टर अमृतपाल सिंह मौजूद था, जो बस के पलटने पर उसके नीचे दब गया। उसे तुरंत बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कलालमाजरा निवासी जगदेव सिंह के बेटे अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है।

थाना महल कलां के प्रमुख शेरविंदर सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, किसी बच्चे को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और हादसे की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि कानूनी कार्रवाई आगे मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा और खराब मौसम में सतर्कता की ज़रूरत को उजागर करता है।