Logo

ओवरस्पीडिंग फॉर्च्यूनर में लगे थे 4 हूटर, ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं मिला; लुधियाना-मालेरकोटला रोड पर पुलिस ने पकड़ा

लुधियाना से मालेरकोटला की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने न केवल नियमों को तोड़ा बल्कि सड़क पर अपनी मनमानी भी दिखाई। गाड़ी में अनधिकृत रूप से चार हूटर लगे हुए थे और चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

👤 Golu Dwivedi 23 Jul 2025 02:24 PM

लुधियाना से मालेरकोटला की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी ने न केवल नियमों को तोड़ा बल्कि सड़क पर अपनी मनमानी भी दिखाई। गाड़ी में अनधिकृत रूप से चार हूटर लगे हुए थे और चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर गाड़ी को रोका और नियमों के उल्लंघन के लिए सख्त चालान किया.

यह घटना उस समय सामने आई जब ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ था. स्पीड राडार मशीन की मदद से पुलिस वाहनों की रफ्तार पर नज़र रख रही थी, इसी दौरान यह मामला पकड़ में आया.

4 हूटर और हवा से बातें करती फॉर्च्यूनर

ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली थी कि लुधियाना से मालेरकोटला की दिशा में एक फॉर्च्यूनर कार तेज़ रफ्तार में जा रही है और उसमें लगातार हूटर बजाए जा रहे हैं. जब पुलिस ने गाड़ी को नाके पर रोका, तो नजारा हैरान कर देने वाला था. गाड़ी में एक नहीं, बल्कि चार हूटर लगे हुए थे और चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.

पुलिस ने मौके पर की सख्त कार्रवाई

नाके की निगरानी कर रहे एएसआई नीलकंठ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए न केवल चारों हूटर उतरवाए, बल्कि ड्राइविंग लाइसेंस न दिखाने और ओवरस्पीडिंग के चलते मौके पर चालान भी किया. पुलिस ने बताया कि इस तरह की गाड़ियों से आम जनता को डर का माहौल महसूस होता है, इसलिए ऐसे वाहनों पर सख्ती जरूरी है.

लगातार जारी है ओवरस्पीडिंग के खिलाफ अभियान

ए.एस.आई. नीलकंठ के अनुसार, “पुलिस विभाग द्वारा ओवरस्पीड और नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हमारा मकसद सड़क पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखना है.

नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को नहीं मिलेगी राहत लुधियाना पुलिस का यह कड़ा रुख साफ संकेत है कि अब सड़क पर मनमानी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हूटर लगाकर वीआईपी बनने की कोशिश करने वालों पर अब कानूनी शिकंजा और कसने जा रहा है.