Logo

29 जुलाई से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा होगी

29 जुलाई से संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की विशेष चर्चा होगी, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता रखेंगे पक्ष, विपक्ष ने भी सवाल उठाने की तैयारी की।

👤 Saurabh 23 Jul 2025 04:55 PM

29 जुलाई, मंगलवार को संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ी चर्चा होने जा रही है। सरकार ने दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में इस विषय पर 16 घंटे का विशेष समय तय किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बोल सकते हैं। वहीं, विपक्ष ने मांग की है कि इस अहम मुद्दे पर पीएम मोदी खुद संसद में जवाब दें।

राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने बुधवार को बैठक कर 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने का फैसला किया। इसी दिन लोकसभा में भी बहस होने की उम्मीद है।

यह सब उस समय हो रहा है जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में उनका हाथ है। इस पर विपक्ष ने सरकार की आलोचना की है।

राहुल गांधी ने कहा है कि ट्रंप 25 बार यह दावा कर चुके हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग खुद को देशभक्त कहते हैं, वो चुप हैं और पीएम मोदी सिर्फ विदेश यात्राओं में व्यस्त हैं।

इस तरह, संसद में अब ऑपरेशन सिंदूर और भारत की विदेश नीति को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने हो सकते हैं।